Train Ticket कैंसिल करने में न करें या ये गलती, वरना नहीं मिलेगा रिफंड, जानिए- IRCTC का नियम…

Train Ticket : त्योहारों से अधिक सीजन में हर कोई अपने घर जाना चाहता है और एंजॉय करना चाहता है लेकिन इस समय ट्रेनों में लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रही है। जिन लोगों को भीड़ के कारण वेटिंग टिकट मिल रही है वह इन्हे कैंसिल करने के लिए मजबूर है। तो कुछ लोग पर्सनल रीजन से कंफर्म टिकट कैंसिल कर देते हैं।

चाहे आप अपनी कंफर्म या वेटिंग टिकट को किसी भी कारण से कैंसिल कर रहे हो लेकिन आपको टिकट कैंसिलेशन करते समय IRCTC के नियमों का जरूर ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपको पैसों का कम नुकसान हो।

दो कैटेगरी में कैंसिल होते हैं टिकट

अगर आप भारतीय रेलवे के द्वारा टिकट बुकिंग करवा रहे हैं तो ऑनलाइन IRCTC की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक कर सकते है या फिर रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर भी टिकट बुक कर सकते हैं।

लेकिन IRCTC ई-टिकट के कैंसिल होने पर दो कैटेगरी में रिफंड देता है। पहले चार्ट तैयार करने से पहले और दूसरा चार्ट तैयार करने के बाद। इन दोनों कैटेगरी में रिफंड की प्रक्रिया अलग-अलग होती है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए।

चार्ट तैयार होने से पहले नियम?

ट्रेन के समय से 48 घंटे पहले में विभिन्न कोच के लिए अलग-अलग चार्ज काटा जाता है।

  • 1AC या एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 240 रुपए चार्ज काटे जाते हैं।
  • 2AC के लिए 200 रुपये चार्ज काटे जाते है।
  • 3AC के लिए 180 रुपये कैंसिलेशन चार्ज काटा जाता है।
  • स्लीपर क्लास के लिए ₹120 कैंसिलेशन चार्ज काटा जाता है।
  • सेकंड क्लास की टिकट कैंसिल करने पर ₹60 चार्ज काटा जाता है।

48 घंटे से 12 घंटे के अंदर चार्ज

अगर कोई ई-टिकट 48 घंटे के अंदर और ट्रेन के रवाना होने से 12 घंटर पहले कैंसिल किया जाता है तो टिकट का 25% या कोच के हिसाब से लगने वाला चार्ज जो भी हो काटा जायेगा।

12 घंटे से कम समय या ट्रेन रवाना होने के 4 घंटे पहले या चार्ट तैयार होने से कैंसिल किए गए टिकट पर 50% चार्ज काटा जाता है।

चार्ट तैयार होने के बाद कैंसिल करने पर

IRCTC के नियमों के हिसाब से आप चार्ट तैयार होने के बाद कन्फर्म टिकट कैंसिल नहीं कर सकते है। अगर आप ऐसा करते है तो कोई रिफंड आपको नहीं मिलता है।
लेकिन आप TDR जरूर फाइल कर सकते है। लेकिन TDR फ़ाइल करने के कुछ नियमों के बारे में आपको पता होना चाहिए।

वेटिंग टिकट कैंसिल होने पर

अगर आपने ऑनलाइन टिकट करवाया है और वो वेटिंग में है तो अपने आप कैंसिल हो जायेगा। इसे आपको कैंसिल करने की जरूरत नहीं है। लेकिन इस पर 60 रुपये और जीएसटी काटकर पूरे पैसे वापस कर दिए जाएंगे चाहे आपने किसी भी क्लास में टिकट लिया हो।