Diwali Special Train : अब दशहरा और दिवाली पर नहीं होगी ट्रेन में सीट की कमी, रेलवे ने अपनाया ये तरीका..

Diwali Special : अक्टूबर महीने की 15 तारीख से त्यौहार शुरू होने वाले हैं और त्यौहार के मौके पर सभी लोग अपने घर जाना चाहते हैं। अक्टूबर के महीने में 24 तारीख को इस महीने का सबसे बड़ा त्यौहार दशहरा आने वाला है और उसके बाद अगले महीने 12 नवंबर को सबसे बड़ा त्यौहार दिवाली भी है। त्योहारों के सीजन में सभी ट्रेनों की सीट फुल होने वाली है और इससे लोगों की चिंता बढ़ चुकी है कि वह त्यौहार पर भी अपने घर जा पाएंगे या नहीं। कुछ ट्रेनों में तो अगले दो-तीन महीने के लिए सीटें रिजर्व हो चुकी हैं और कोई भी सीट खाली नहीं है।

लेकिन अब रेलवे (Railway) ने एक ऐसा जुगाड़ लगाया है कि सभी लोगों को आराम से सीट मिल जाएगी और त्यौहार के मौके पर उन्हें घर जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। आपको बता दे कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने लगभग तीन दर्जन ट्रेनों में पहले से ज्यादा कोच जोड़ने का फैसला किया है। इसके साथ ही त्यौहार के मौके पर ट्रेनों के चक्कर भी बढ़ा दिए गए हैं। इसके अलावा दिवाली के त्यौहार पर स्पेशल (Diwali Special) ट्रेन चलाने का फैसला भी लिया गया है।

इन गाड़ियों में जुड़ेंगे एक्स्ट्रा कोच

14866 / 14865, जोधपुर – वाराणसी सिटी – जोधपुर, 14854 / 14853, जोधपुर वाराणसी सिटी –जोधपुर, 14864 / 14863, जोधपुर – वाराणसी सिटी – जोधपुर, 19666 / 19665, उदयपुर सिटी – खजुराहो – उदयपुर सिटी, 14701/14702, श्रीगंगानगर – बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर, 20483 / 20484, भगत की कोठी – दादर – भगत की कोठी, 14806 / 14805, बाडमेर- यशवन्तपुर – बाडमेर, 14801 / 14802, जोधपुर – इंदौर – जोधपुर और गाड़ी संख्या 12465 / 12466, इंदौर – भगत की कोठी – इंदौर, 19701/19702, जयपुर – दिल्ली कैंट- जयपुर, 20409 / 20410, दिल्ली कैंट-बठिण्डा – दिल्ली कैंट ट्रेनों में अस्थाई दिनों के लिए कोच की व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

इन ट्रेनों में भी लगेंगे अतिरिक्त कोच

इन ट्रेनों के अलावा भी कई ट्रेनों में अतिरिक्त रेलवे कोच जोड़े जायेंगे। इस लिस्ट में गाड़ी संख्या 22475 / 22476, हिसार- कोयम्बटूर – हिसार ट्रेन में हिसार से दिनांक 04.10.23 से 25.10.23 तक तथा कोयम्बटूर से दिनांक 07.10.23 से 28.10.23 तक 1 सैकण्ड एसी श्रेणी का कोच लगेगा। 31.10.23 3 सेकेंड क्‍लास स्‍लीपर कोच जोड़े जाएंगे। इसके अलावा ट्रेन संख्या 12495/12496 बीकानेर की भी कई ट्रेनें शामिल है। इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने के साथ ही इनके चक्कर भी बढ़ाए गए है। हालांकि दिवाली व छठ पूजा के अवसर पर कुछ ट्रेनों संचालन की खबर है। लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।