क्या आप जानते है E-Ticket और i-Ticket में अंतर? किसे मिलती है पहले कंफर्म सीट, जानें-

IRCTC News : भारतीय रेलवे की ट्रेनों से सफर करना काफी किफायदी माना जाता है. सफर करने से पहले लोगों को IRCTC या फिर काउंटर से टिकट खरीदना पड़ता है. अगर आप भी काउंटर या IRCTC ऐप के अलावा उसकी वेबसाइट से टिकट बुक करते हैं.

तो आज हम आपको इसी से जुड़ी एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं इसके बारे में शायद ही आपको नहीं पता होगा. क्या आपको i-ticket और e-ticket के बीच का अंतर पता है और कौन आपके लिए बेस्ट है. आइये जानते है.

सबसे पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि, अगर आप आई-टिकट (i-ticket) या ई-टिकट (E-ticket) दोनों ही ऑनलाइन बुक करते हैं. ये टिकट को आप आईआरसीटीसी (IRCTC) की ऐप या फिर अधिकारी वेबसाइट से जाकर बुक कर सकते है और दोनों ही टिकट आप कहीं भी यात्रा करने के लिए आसानी से बुक कर सकते हैं.

i-ticket क्या है ?

आई-टिकट i-ticket मतलब होता है. इंटरनेट टिकट इसमें कम से कम 3 दिन पहले टिकट बुक किया जाता है. यह टिकट आपको ऑनलाइन नहीं बुक करना होता है भले ही इसे ऑनलाइन माध्यम से बुक नहीं किया जाता है. लेकिन रेलवे इस टिकट को यात्री के दिए गए एड्रेस पर डिलीवर खुद करता है यही कारण है कि इस टिकट को तीन दिन पहले बुक करना पड़ता है.

E-ticket क्या है ?

आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट से आप ई-टिकट (i-ticket) को बुक करते हैं. इसका मतलब होता है इलेक्ट्रॉनिक टिकट इसमें आप अपनी इच्छा के अनुसार कहीं भी आने जाने के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. यह टिकट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही बुक की जाती है. जिसे डिजिटल टिकट के रूप में देखा जाता है. अगर आप इसे कैंसल करते हैं तो कुछ समय बाद आपके अकाउंट में सीधा पैसा भी पहुंच जाता है.

सबसे पहले कौन होता है कंफर्म ?

टिकट का कंफर्म होना इन दोनों टिकट से कोई लेना देना नहीं होता है. क्योंकि दोनों टिकट वेटिंग लिस्ट के हिसाब से ही कंफर्म किए जाते हैं यह अलग बात है कि, आई-टिकट कंफर्म नहीं भी होता है तब पर भी यात्री यात्रा कर सकता है. वही टिकट अगर आप विंडो के माध्यम से लिए हैं तो आप सफर कर सकते हैं. अगर वेटिंग लिस्ट में है तो आप यात्रा नहीं कर सकते हैं और इसे कैंसल करना पड़ सकता है यह टिकट अपने आप कैंसिल नहीं होता है.