Indian Railway : ट्रेन के 3E और 3AC कोच में क्या है फर्क? जानें- सुविधा, किराया में अंतर..

Difference Between 3E And 3AC Coaches : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि भारतीय रेलवे वर्ल्ड का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. रेलवे के सस्ती टिकट के कारण रोजाना करोड़ो मुसाफिर रेलवे के माधयम से सफर करते हैं.

ट्रेन में जरनल, स्लीपर, AC सहित कई कैटगरी के कोच लगे होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेलवे इन AC कोच में भी अंतर होता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि 3AC कोच और 3E कोच में क्या अंतर होता है.

ट्रेन सफर के दौरान आपने देखा होगा कि ट्रेन में जनरल, स्लीपर और ऐसी कोच होते हैं. खासकर, गर्मी के दिनों ज्यादातर यात्री AC कोच में सफर करना पसंद करते हैं, क्योंकि AC कोच में सफर करना काफी आरमदायक होता है.

वहीं, ज्यादातर यात्री 3AC में सफर करना पसंद करते हैं, क्योंकि इसका टिकट काफी सस्ता होता है. लेकिन बीते कुछ सालों से आपने देखा होगा कि ट्रेन में 3AC के साथ 3E कोच भी जोड़ा है, जो दिखने में बिल्कुल 3AC की तरह लगता है, बस इसका टिकट थोड़ा सस्ता और सीट थोड़ी पतली है.

आपको बता दें कि यात्रियों को सस्ते किराये में AC कोच में यात्रा करने के लिए रेलवे ने अब 3E कोच का ऑप्शन दिया है, इसे Third AC Economy यानि 3E कोच कहा जाता है. हालांकि, 3E का किराया 3A से कम होता है.

3E कोच में हर बर्थ के यात्रियों के लिए बोतल स्टैंड, हर सीट के लिए रीडिंग लाइट तथा हर सीट के लिए चार्जिंग की व्यवस्था की गई है. इसमें भी बेडशीट, चादर मिलते हैं, बस अंतर सिर्फ इतना है कि ट्रेन के 3A कोच में 72 सीटें होती हैं, जबकि 3E कोच में 83 सीटें होती हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now