Counter Train Ticket Refund Process : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि ट्रेन में लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए लोगों को रिजर्वेशन करवाना पड़ता है. इसके लिए दो तरह के प्रोसेस है. पहला ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन…मतलब कई लोग ऑनलाइन IRCTC के माध्यम से घर बैठे टिकट ट्रेन बुक कर लेते है. जबकि, कुछ लोग रेलवे की विंडो काउंटर से ट्रेन बुक कर लेते है……
कई बार ऐसा होता है कि यात्री काउंटर से टिकट बुकिंग कराते हैं. अगर अचानक यात्रा का प्लान कैंसल हुआ तो विंडो टिकट काउंटर पर जाकर ही रद्द होगा. लेकिन यह पूरी जानकारी नहीं है. दरअसल, अब टिकट बुकिंग और टिकट कैंसिल करने का प्रोसेस काफी आसान हो गया है. अधिकतर यात्री IRCTC के जरिये टिकट बुक करते हैं…..
IRCTC के जरिये बुक किये गए टिकट को आसानी से कैसिल कर सकते हैं और रिफंड भी हासिल कर सकते हैं. लेकिन शायद ही लोगों को इस बात की जानकारी है कि काउंटर से खरीदे गए टिकट को ऑनलाइन भी कैंसिल किया जा सकता है? तो चलिए इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक जानते हैं…
ऑनलाइन काउंटर टिकट कैंसल करने की प्रक्रिया:
- IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं…..
- “Counter Ticket Cancellation” सेक्शन पर क्लिक करें…..
- अपना PNR नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें (जो टिकट बुकिंग के समय दिया था)…..
- OTP आपके मोबाइल नंबर पर आएगा, उसे दर्ज करें…..
- आपकी टिकट डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएंगी, “Cancel Ticket” पर क्लिक करें…..
- सफल कैंसलेशन के बाद, आपको एक कन्फर्मेशन मिलेगा और रिफंड काउंटर से कलेक्ट करना होगा…..
महत्वपूर्ण बातें:
- ट्रेन टिकट का रिफंड लेने के लिए टिकट कैंसलेशन के बाद काउंटर पर जाना होगा…
- ऑनलाइन कैंसलेशन सिर्फ कन्फर्म और वेटिंग टिकट के लिए किया जा सकता है….
- अगर ट्रेन छूटने के 4 घंटे बाद तक टिकट कैंसिल नहीं किया, तो कोई रिफंड नहीं मिलेगा….
- Tatkal टिकट कैंसल करने पर कोई रिफंड नहीं मिलता है…..