Indian Railway : अब आम आदमी को ट्रेन में आसानी से मिलेगा कंफर्म सीट, रेलवे ने किया खास इंतजाम….

Reservation in Train : यह ख़बर उन लोगों के लिए है जिसे ट्रेन में आसानी से सीट नहीं मिल पाती है और वेटिंग लिस्ट में सफर करते हैं। ऐसे में देखा जाए तो इस समय त्योहार और शादियों के सीजन को देखते हुए भी ट्रेन में काफी भीड़ हो जाती है।

ऐसे मौके पर यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के कारण सभी लोगों को ट्रेन मेंकंफर्म सीट नहीं मिल पाती है। लेकिन अब रेलवे एक ऐसा इंतजाम करने जा रहा है जिसका फायदा जनरल और स्लीपर क्लास के यात्रियों को मिलेगा।

नई व्यवस्था के अंतर्गत अब ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। अब ट्रेन में कम से कम चार अनारक्षित कोच जरूर लगेंगे। जबकि स्लीपर कोच की संख्या भी 6 से कम नहीं होगी। इसके लिए रेलवे ने सभी जोन को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। निर्देश मिलने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे ने इस पर काम शुरू कर दिया है।

2 साल पहले यह आदेश दिए गए थे जिसके बाद ट्रेनों में एसी कोच को बढ़ाने की मांग की जा रही थी जिसके बाद अनारक्षित कोच केवल दो ही रह गए थे। जबकि कुछ ट्रेनों में स्लीपर कोच भी चार ही रह गए थे। इस कारण जनरल और स्लीपर कोच में भीड़ बढ़ने लगी। हालात इस तरह हो गए कि त्योहारों के मौके पर जनरल कोच में घुस पाना किसी लड़ाई से कम नहीं था।

इसकी शिकायत रेल मंत्रालय तक पहुंचने के बाद कोच संरचना बदलने का फैसला किया गया। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक कोचिंग सत्येंद्र कुमार ने आदेश किया की ट्रेनों में कम से कम चार जनरल कोच और 6 से 7 स्लीपर कोच जरूर होने चाहिए।

छठ के मौके पर बिहार और यूपी से वापस अपने काम पर लौटने वालों की संख्या ट्रेन में काफी ज्यादा हो गई थी। ऐसे में जो कोई जनरल डिब्बे में घुस गया तो उसका बाहर निकलना मुश्किल हो गया। इस परेशानी को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के प्रशासन ने जंक्शन पर सीएसआर के तहत सहयोग लेकर जनरल कोच में सीट पर निःशुल्क भोजन पहुंचाने का इंतजाम किया।

दिल्ली की ट्रेनों में मरने जैसा माहौल

स्पेशल ट्रेनों में सीट खाली होने के बाद भी रूटीन ट्रेनों में भीड़ कम नहीं हो रही है। ऐसे में यात्री उल्टी तरफ से चल रही ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसा कई बार देखा जाता है कि लोग प्लेटफार्म से नहीं बल्कि दूसरी साइड से ट्रेनों में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कुछ बोगियों में दरवाजे बंद रहते हैं।

इन ट्रेनों में जनरल की जगह बढ़ाए गए थे AC कोच

  • गोरखपुर ओखा एक्सप्रेस ट्रेन में जनरल की जगह फर्स्ट एसी क्लास
  • गोरखधाम में एक जनरल कोच की जगह एसी फर्स्ट क्लास
  • गोरखपुर-जम्मूतवी में एक जनरल कोच की जगह एसी फर्स्ट क्लास
  • भागलपुर-जम्मूतवी में तीन स्लीपर की जगह तीन AC कोच