Indian Railway: क्या आपकी टिकट पर कोई दूसरा व्यक्ति कर सकता है यात्रा? जानें- नियम..

Indian Railway: आज के समय में भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया भर की सबसे बड़े रेल नेटवर्क में गिनी जाती है। दरअसल, भारत में काफी मात्रा में जनसंख्या रोजाना ट्रेन से सफर करते है। वहीं, इन यात्रियों के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने कई सारे नियमों को भी बनाया।

अक्सर हमारे मन में यह प्रश्न रहता है कि आखिर हमारी टिकट पर कोई दूसरा व्यक्ति यात्रा कर सकता है या नहीं? तो आइए हम आपको बताते हैं कि हमारी ट्रेन टिकट पर कोई दूसरा व्यक्ति यात्रा कर सकता है या नहीं?

यह है भारतीय रेलवे का नियम?

बता दें कि यदि किसी कारणवश आपके ट्रेन टिकट (Train Tcket) पर किसी अन्य व्यक्ति को सफर करना पड़ता है तो भारतीय रेलवे (Indian Railway) का इसके लिए भी एक नियम है  जिसके अनुसार आप अपनी कन्फर्म रेलवे टिकट को किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर सकते हैं। जिससे कि वह अपनी यात्रा आसानी से कर पाएगा।

हालांकि, इसके लिए जिस व्यक्ति को सफर करना है उसे अपना एक आवेदन पत्र स्टेशन मास्टर को देना होगा। जिसके बाद वह स्टेशन मास्टर सफर करने वाले व्यक्ति की यात्रा करने के लिए परमिशन दे देगा। स्टेशन मास्टर से परमिशन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट भी दिखाने होंगे।

यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि यात्री को अपनी ट्रेन टिकट दूसरे को देने से पहले करीबन 24 घंटे पहले एक रिक्वेस्ट के रूप में देना होती है। जिसके बाद उस टिकट पर यात्री का नाम हटा कर जिस यात्री को यात्रा करना है उसका नाम डाल दिया जाता है।

भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक, यदि कोई सरकारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी के लिए जा रहा है तो वह अपनी ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले तक यह रिक्वेस्ट दे सकता है। इसके अलावा शादी और पार्टी के आयोजन करने वाले व्यक्ति को 48 घंटे पहले जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ टिकट पर नाम ट्रांसफर करने के लिए अप्लाई करना होगा। वही आप ऑनलाइन भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर यात्री एक बार अपना टिकट दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर देता है तो फिर वह उस टिकट को नहीं बदल सकता।

जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया

सबसे पहले आपको टिकट का प्रिंट आउट निकाल लेना है जिसके बाद आपको रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर जिस व्यक्ति के नाम पर आपको टिकट ट्रांसफर पर करना है। उसका आधार कार्ड या पैन कार्ड दे देना है। इस तरह आप टिकट ट्रांसफर के लिए अप्लाई कर सकते हैं।