Paytm से बुक करें Train Ticket- हमेशा मिलेगा कंफर्म सीट, जानिए- सबकुछ….

Confirm Ticket : अधिकतर फेस्टिव सीजन में लोगों को घर जाने के लिए कन्फर्म ट्रेन टिकट नहीं मिल पाता है, लेकिन अब पेमेंट ऐप Paytm से यूजर्स को ट्रेन में कंफर्म सीट रिजर्व करने का काम आसान किया जा रहा है। इसके लिए अब Paytm ने ‘Guaranteed Seat Assistance’ फीचर को जोड़ा गया है।

इस फीचर के द्वारा यूजर को यह पता चल जाएगा कि वह किस समय ट्रेन में अपना टिकट बुक करें ताकि उसे कंफर्म टिकट मिल जाए। इस फीचर का फायदा ख़ासकर लोग त्योहार के मौके पर उठा सकेंगे।

इस नए फीचर के अनुसार अगर किसी रूट पर टिकट उपलब्ध नहीं है तो आपको अन्य कई विकल्प भी दिखाए जायेंगे। ग्राहकों को अन्य ट्रेन के अलावा सोर्स स्टेशन के आसपास मौजूद स्टेशन से भी कंफर्म टिकट की जानकारी दी जाएगी। अगर आप भी पेटीएम ऐप का इस्तेमाल कर इस नए फीचर से कन्फर्म ट्रेन टिकट बुकिंग करना चाहते हैं तो आपके पास Paytm का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड होना चाहिए।

फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

  • आपको सबसे पहले Paytm ऐप को ओपन करके ट्रेन टिकट के बुकिंग ऑप्शन में जाना होगा और अपना डेस्टिनेशन स्टेशन दर्ज करना होगा।
  • अगर आपके द्वारा चुने गए स्टेशन पर सभी टिकट वेटिंग लिस्ट में है और कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो आसपास मौजूद वैकल्पिक स्टेशंस की जानकारी आपको दी जाएगी।
  • इसके बाद आप वैकल्पिक स्टेशन पर देख सकते है कि कन्फर्म टिकट उपलब्ध है कि नहीं।
  • यहां से आप बोर्डिंग स्टेशन बदलते हुए कन्फर्म टिकट बुक कर सकते है।

इसके साथ ही खास बात ये है कि आप ट्रेन रूट के किसी स्टेशन से कन्फर्म बुकिंग के बाद बोर्डिंग स्टेशन का चुनाव कर सकते है। इस तरह आपका टिकट किसी और स्टेशन से बुक होगा लेकिन आप बोर्डिंग स्टेशन से कंफर्म टिकट प्राप्त कर सकते हैं।