Indian Railway : कितनी स्‍पीड में चलती है सुपरफास्‍ट ट्रेन, क्‍यों लगता है ज्‍यादा किराया? जानें-

Indian Railway Facts : भारतीय रेलवे द्वारा लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए कम किराए में कई अलग-अलग ट्रेनों का संचालन किया जाता है. भारतीय रेलवे तेजी से लगातार रेलवे के कामों को आगे बढ़ते हुए लोगों के समय को बचाने का प्रयास कर रही है और उन्हें बेहतर सुविधा के साथ अपने मंजिल पर पहुंचने का काम भी कर रही है. ऐसे में कई अलग-अलग ट्रेनों का संचालन करती है जैसे की पैसेंजर, सुपरफास्ट, एक्सप्रेस शामिल है.

लेकिन क्या आप जानते हैं की कितनी तेज रफ्तार में चलने वाली ट्रेन को सुपरफास्ट कि श्रेणी में रखा जाता है. क्योंकि सुपरफास्ट ट्रेन (Superfast Train) अपनी कई खूबियों के लिए जानी जाती है और इसमें लोगों की सुविधा के साथ-साथ लोगों के समय का भी खास ख्याल रखा जाता है और उन्हें निर्धारित समय पर मंजिल तक पहुंचा दिया जाता है. आइए इस बारे में जानते हैं….

ये है स्पीड की जानकारी

बता दें कि, Indianrailway.gov.in की वेबसाइट पर ट्रेन की स्पीड को लेकर जानकारी साझा की गई है. जिसमें अप और डाउन दोनों दिशाओं की गति से सुपरफास्ट ट्रेन का पता लगाया गया है. यह गति बड़ी लाइन पर 55 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है और छोटी लाइन पर 45 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है.

जिसे सुपरफास्ट ट्रेन (Superfast Train) के नाम से जाना जाता है. इसका मतलब है कि उस ट्रेन से सफर करने वाले पैसेंजर को सुपरफास्ट का किराया देना होगा, यहां तक की कुछ सुपरफास्ट ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी चलती हैं.