Indian Railway : एक साथ ट्रैक पर दौड़ेंगी 9 नई Vande Bharat Express, जानें- क्या होगा रूट

Indian Railway: देश में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि एक साथ नौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया जाएगा. 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से इन सभी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर ररवाना करने वाले हैं.

सभी ट्रेनें अलग-अलग राज्यों और शहरों के लिए चलाई जा रही हैं. इसमें पहली ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ वंदेभारत 7 जुलाई को लॉन्च कर दी गई थी. करीब दो महीने बाद एक साथ नौ वंदे भारत का उद्घाटन किया जा रहा है. आइए जानते है ये कहा से कहां तक चलाई जाएंगी?

रेलवे भारत मंत्रालय के मुताबिक, इन सभी नौ वंदे भारत में नए रूप वाली वंदे भारत यानी कि नारंगी रंग की ट्रेन भी देखने को मिलेगी. संभावना है कि, देश की पहली नए कलर वाली वंदेभारत कासरगोड से त्रिवेंद्रम के बीच शुरू की जा रही है. इसके अलावा आठों वंदे भारत नीले रंग में ही देखने को मिलेंगी.

दरअसल, रेलवे मंत्रालय के मुताबिक नए वंदेभारत को जयपुर से उदयपुर, हैदराबाद से चेन्नई, इंदौर से जयपुर, राउरकेला से पूरी और जयपुर से चंडीगढ़ के अलावा पटना से हावड़ा, चेन्नई से तिरुनेलवेली, जामनगर से अहमदाबाद, रांची से हावड़ा तक चलाई जाएंगे.

हालांकि, संभावना जताया जा रहा है कि, उद्घाटन के दौरान रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव राजस्थान और उड़ीसा में मौजूद हो सकते हैं. लेकिन मौजूदगी से समय देश के विभिन्न शहरों के बीच 25 वंदेभारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा. अभी भारत मौजूद सभी एक्सप्रेस को मिलाकर कुल संख्या 34 हो जाएगी.