भारतीय पासपोर्ट का जलवा! बिना वीजा के 57 देशों में घूम सकेंगे, जानें- कैसे?

डेस्क : भारतीय पासपोर्ट की ताकत दुनिया के सामने आई है। अब भारत के लोग बिना वीजा के केवल पासपोर्ट के दम पर दुनिया भर के 57 देशों में घूम सकते हैं। इसके लिए वीजा बनवाने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे भी यदि आप देश विदेश घूमने के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

दरअसल, इस बार भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग में पहले से सुधार देखने को मिली है। ऐसे में अब भारतीय पासपोर्ट के साथ आप कई देशों में बिना वीजा के आ जा सकते हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय पासपोर्ट रैंकिंग में 7 पायदान उपर आई है। इसका मतलब यह है भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग में खासा सुधार हुआ है। अब भारत के लोग बिना वीजा के 57 देशों में घूम सकेंगे। इसके लिए वीजा बनवाने के झमेले से नहीं गुजरना पड़ेगा। हालाकि लिस्ट में शुमार देशों में बिना वीजा के जाने की अनुमति तो होगी, लेकिन कई आवश्यक डॉक्युमेंट्स दिखाने होंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विजा फ्री देशों में कोई भी भारतीय अपने पासपोर्ट के दम पर 1 हफ्ते से लेकर 3 महीने तक रुक सकता है। ध्यान रहे कि यात्रा के दौरान वीजा से जुड़े गाइडलाइंस को फॉलो करना आवश्यक होगा।

यात्री विदेश घूमने जाने पर अपने साथ कोई भी अनावश्यक चीजें लेकर नहीं जा सकेंगे। विजा फ्री देशों में कई बड़े देश भी शामिल है जहां भारतीय जाकर बिना वीजा के घूम सकते हैं जो हर भारतीय के लिए विदेश घूमने का एक बड़ा मौका है।