India-Nepal : भारत या फिर चीन किसकी ट्रेन पहले पहुंचेगी नेपाल! जंग में भारत, चीन से आगे….

India-Nepal Railway: भारत ने पिछले दिनों रक्सौल-काठमांडू रेलवे का अंतिम लोकेशन सर्वे नेपाल को दे दिया है. इस बात को लेकर चीन में अब खलबली मची हुई है. इधर चीन नेपाल की राजधानी को रेलवे लाइन से जोड़ने का काम तेज कर दिया है. लेकिन इस कड़ी में भारत चीन से काफी आगे चल रहा है, और इसका पूरा डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट नेपाल को सौंप दिया गया है.

नेपाल रेलवे विभाग के महानिदेशक का बयान

दरअसल नेपाल रेलवे विभाग के महानिदेशक रोहित बिसुरल ने बताया कि, हमें अंतिम लोकेशन सर्वे रिपोर्ट के अध्ययन में थोड़ा समय लग रहा है. जबकि केरुंग काठमांडू रेलवे के लिए चीन के टेक्निकल अधिकारी अभी फील्ड पर सर्वे ही कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चीन इस क्षेत्र में मार्च से ही सर्वे कर रही है लेकिन अभी तक सर्वे पूरा नहीं हो पाया है.

चीन का कब शुरू हुआ कम?

रेलवे विभाग के अनुसार पिछले साल दिसंबर के अंतिम महीने में चीन रेलवे फर्स्ट सर्व और डिजाइन इंस्टीट्यूट ग्रुप के कुछ अधिकारियों ने नेपाल का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने सर्वे किया था. हालांकि या चीन का पहला रेलवे परियोजना परीक्षण है. वहीं नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा होली ने बताया कि 2016 में उन्होंने चीन की यात्रा भी की थी तब दोनों पक्षों के बीच इस बात को लेकर समझौता हुआ था.

पाक से ज्यादा चीन से खतरा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में नेपाल के पूर्व राजपूत लोक राज बरार ने बताया कि, भारत को पिछले कुछ वर्षों से पाकिस्तान की तुलना में चीन से बड़ा खतरा बना हुआ है. यही कारण है कि भारत नेपाल में अपने प्रतिद्वंदी चीन का प्रभाव और उससे मित्रता नहीं करना चाहता है. क्योंकि भारत और नेपाल के बीच व्यापारिक संबंध का एक अच्छा रिश्ता बना हुआ है इसीलिए चीन की कोई गुंजाइश नहीं देखी जा रही है.