रामायण की ‘सीता’ ने PM Modi से की मांग, बोली- अब नहीं बनना चाहिए दोबारा रामायण….

रामायण को लेकर अब तक टेलीविजन से लेकर फिल्मी दुनिया तक में न जाने कितने सीरियल और मूवी बन चुके हैं। लेकिन जो क्रेज ओजी यानी की ओरिजनल रामायण सीरियल का है, उसे अब तक कोई टक्कर नहीं दे पाया।

रमानंद सागर के सीरियल रामायण में असल रामायण को लेकर कुछ इस तरह से किरदारों को उकेरा गया हैं की उन्हे दर्शक असल के भगवान का दर्जा ही देते हैं। इसी तरह इसमें सीता के किरदार में दीपिका चिखलिया Dipika Chikhaliya की छवि आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई हैं।

ऐसे में अब दीपिका Dipika Chikhaliya ने सरकार से एक मांग की है, जिसके बाद अब वे सोशल मीडिया पर फिर से लोगों का अट्रैक्शन अपनी ओर खिच रही हैं। असल मे दीपिका Dipika Chikhaliya ने मांग की हैं की अब रामायण पर टीवी सीरियल या मूवी बनानी बंद  कर देना चाहिए।

जी  हाँ हाल ही में दीपिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जहां वे कह रही हैं की सरकार से उनकी मांग है की रामायण पर सीरियल या मूवी बनाना अब बंद कर देना चाहिए।

Dipika Chikhaliya दीपिका का कहना हैं की भारत में कई सारी ऐसी कहानी हैं, जिसके बारे में सोचा जा सकता हैं ऐसे में सिर्फ एक रामायण को पकड़कर नहीं चलना चाहिए। क्यूंकी अब रामायण को गलत तरीके से दिखाया जाने लगा हैं।

जिससे नई पीढ़ी को गलत सीख मिलेगी। आपको याद हो की हाल ही में फिल्म आदिपुरुष मे रामायण को लेकर देश भर में विवाद फैला हुआ हैं ऐसे में दीपिका की मांग कई हद तक जायज हैं। देश भर में इस फिल्म को लेर रोष था, लोग सड़कों पर मेकर्स और फिल्म में दिखाए गए सीन्स का विरोध कर रहे थे। यही नहीं फिल्म में रिलीज के बाद बदलाव की मांग होने के कारण मेकर्स को फिल्म में चेंजेस भी करने पड़े थे।