क्या भारतीय स्टूडेंट पाकिस्तान में पढ़ाई कर सकता है? जानें- क्या कहता है नियम….

Education Visa For Pakistan:  हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) एवं भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (Indian Council of Technical Education) की तरफ से पाकिस्तान सी डिग्री लेने वाले छात्रों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।

पाकिस्तान से डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र भारत में रोजगार हासिल नहीं कर पाएंगे। UGC ने अपील की है कि छात्र पाकिस्तान के किसी कॉलेज या इंस्टिट्यूट में दाखिला ना लें। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान से डिग्री लेने वाले स्टूडेंट्स को आप अपने देश में कोई नौकरी या हायर एजुकेशन का अवसर नहीं मिलेगा।

इस फैसले के चलते पाकिस्तान से डिग्री लेने वाले लोगों को तगड़ा झटका लगा है। ऐसे में पाकिस्तान से एजुकेशन लेने वाले भारतीयों की चर्चा तेज हो गई है। लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या भारतीय स्टूडेंट्स पाकिस्तान जाकर पढ़ सकते हैं एवं भारत व पाकिस्तान के बीच स्टूडेंट विजा के लिए क्या पॉलिसी है।

भारतीय स्टूडेंट्स के पाकिस्तान जाने हेतु क्या है पॉलिसी

भारतीय स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं एवं वीजा का फैसला पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा लिया जाता है। पाकिस्तान में भारतीय स्टूडेंट्स के लिए कई नियम बनाए गए हैं उनके आधार पर स्टूडेंट्स को वीजा मिलता है। यदि भारतीय स्टूडेंट्स पाकिस्तान जाते हैं तो उनका वीजा मिनिस्ट्री ऑफ इंटीरियर की परमिशन मिलने के बाद ही हाई कमिशन अप्रूव करता है।

जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान मैं स्टूडेंट विजा मिनिस्ट्री ऑफ इंटीरियर (ministry of interior) से जुड़े हुए इंस्टिट्यूट हेतु लिया जाता है। इस वीजा की एप्लीकेशन को अप्रूवल मंत्रालय देता है। यदि कोई अपना शिक्षण संस्थान बदलना चाहता है तो इसके लिए पहले जानकारी देनी होती है एवं उसके बाद दोनों संस्थानों द्वारा दिया गया लेटर सबमिट करना पड़ता है।