बेगूसराय के इस कंटेन्मेंट जोन में जलजमाव और कचरा से खौफ के साये में जिंदगी जी रहे हैं लोग

मंझौल ( केशव किशोर ) : जलजमाव (WaterLogging) की समस्या से अनुमंडल मुख्यालय मंझौल (Manjhaul) के कई गांव की जनता त्रस्त है। एसएच 55 के दोनों तरफ निर्मित नाला पूर्ण रूपेण जाम हो गया है। वर्षों से जाम होने के कारण गंदे पानी नाले के ढक्कन से निकल कर आम रास्ते पर बह रहा है जिससे आने- जाने में आमजनों को काफी कठनाई का सामना करना पड़ रहा है।

इस नाले से निकले गंदे पानी से सड़कें काफी प्रदूषित हो चुकी है जिसके कारण अनेका-अनेक महामारी फैलने की प्रबल संभावना बनी हुई है।मंझौल बाजार के कन्टेन्मेंट जोन में जलजमाव से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। बाजार का पूरा नाला बीच-बीच में मिट्टी पत्थर से जाम हो चुके हैं। जिस कारण समाज के व्यक्ति कोरोना नहीं तो अन्य किसी बीमारी से संक्रमित हो सकते हैं। उक्त मांग को लेकर रोहित कुमार , अमन कुमार , गोपी कुमार, मो अहमद , रमसोभित महतो आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एसएच 55 के अगल बगल बाले नाला सहित मंझौल बाजार के तमाम नाला का उड़ाही करवाने की मांग की है। बताते चलें कि पूर्व में भी कई बार सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा मांग किया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जहाँ एक तरफ देश कोविड-19 कोरोना से प्रभावित होने के कागार पर है। ऐसे स्थिति में स्वच्छता का पालन करना भी संक्रमण से मुक्ति पर लाने का रास्ता होगा।