सरकार दे रही है सस्‍ते में फ्रिज, AC-TV समेत 54 आइटम्स, 31 अगस्त तक खरीदने का मौका

डेस्क : अब सरकार सस्ते में एसी, फ्रिज, टीवी अन्य घरेलू सामान खरीदने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आई है. आप भी एक इसका लाभ उठा सकते हैं. दरअसल यह सब ऐसा सामान है जो हर घर की जरूरत होती है और इसे हर कोई खरीदना चाहता है. ऐसे लोगों के पास अब कम दामों में इसे खरीदने का एक सुनहरा मौका है. यह शानदार अवसर सरकार की तरफ से मिल रहा है ऐसे में आपको भी चाहिए अभी इसका लाभ उठा ले.

वित्त मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक ऐसेट मैनेजमेंट (दीपम) ने टीवी, फ्रिज और फर्नीचर सहित कुल 54 सामानों की बिक्री के लिए बोलियां आमंत्रित किया. विभाग ने 2 सीट वाले तीन सोफा, लकड़ी की कई साइज की अलमारी, ऑफिस चेयर सहित अन्य कई चीजों की बिक्री के लिए टेंडर जारी किया है जिससे कि लोगों को सहूलियत हो सके और लोग बोली लगाकर इसे खरीद सस्ते दामों में खरीद सकें।

इच्छुक व्यक्ति के लिए खास बातें निविदा डॉक्यूमेंट के हिसाब से इन सामानों के लिए बोली लगाने को इच्छुक लोग 14 अगस्त 2020 से 29 अगस्त के बीच किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 11:00 से 4:00 के बीच लोधी रोड स्थित सीजीओ कंपलेक्स के ब्लॉक नंबर 11 और 14 में सामानों का निरीक्षण कर सकते हैं, साथ ही विभाग ने कहा कि http://eprocure.gov in/eprocure/app या विभाग की आधिकारिक वेबसाइट dipam.gov.in से निविदा से जुड़े दस्तावेज डाउनलोड किए जा सकते हैं. विभाग के मुताबिक इन सामानों को खरीदने को इच्छुक लोग 31 अगस्त 2020 के दोपहर 12:00 बजे तक बोली लगा सकते हैं, उस दिन 3:00 बजे टेंडर खोले जाएंगे।टेंडर डॉक्यूमेंट के मुताबिक सबसे ज्यादा रकम की बोली लगाने वाले व्यक्ति को सामान की बिक्री की जाएगी.

सबसे बड़ी बात ध्यान दे वाली देने वाली यह होगी कि एक बार समान मिलने के बाद आप उसे लौटा नहीं पाएंगे. सफल बोलीदाता को पूरी राशि के भुगतान के 5 दिन के भीतर सामान को दीपम के कार्यालय से हटवा लेना होगा. किसी भी परिस्थिति में राजपत्रित अवकाश या नॉन -वर्किंग डे को सामान हटाने की अनुमति विभाग की ओर से नहीं दी जाएगी।