कृषि विज्ञान केन्द्र में प्रवासी मजदूरों को आधुनिक कृषि यंत्र के उपायों पर प्रशिक्षण शुरू

खोदावंदपुर/बेगूसराय. कृषि विज्ञान केंद्र खोदावंदपुर में आधुनिक कृषि यंत्र एवं उसके रखरखाव पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा दिये जा रहे.तकनीकी जानकारी को अच्छे से प्राप्त करें.

तथा उसको धरातल पर जाकर स्वरोजगार के रूप में अपनावें. प्रशिक्षक वैज्ञानिक इंजीनियर विनीता कश्यप ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से बेरोजगार नवयुवक मशीनरी की रिपेयरिंग एवं उनके रखरखाव की जानकारी प्राप्त कर अपना कस्टम हायरिंग सेंटर चला सकते हैं. केंद्र की वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ सुनीता कुशवाहा ने बताया गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत चलाये जा रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न राज्यों से आये बेरोजगार मजदूर भाइयों के लिए स्वरोजगार उपलब्ध करवाने का एक अवसर है.

उन्होंने बताया कि केंद्र में लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जो भी इच्छुक व्यक्ति हैं, वह केविके से संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन यहां पर करवा सकते हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम में वैज्ञानिक डॉ नीरज, डॉ मुकेश कुमार, डॉ विवेक कुमार खरे, अमितेश कुमार गौरव, अंशुमन द्विवेदी, सुश्री स्नेहा, मो मुमताज आलम, मंटू कुमार दास, दिनेश कुमार यादव, विष्णु कुमार दास, रामायण सिंह समेत कुल 35 प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.