जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय ने दो प्रधानाध्यापकों का रोका वेतन

खोदावंदपुर/बेगूसराय. जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय ने खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मसुराज साह टोला एवं प्राथमिक विद्यालय अमर सिंह स्थान मेघौल के प्रधानध्यापकों का वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है. विद्यालय भवन निर्माण के लिए आवंटित राशि में से अधिकांश राशि का निकासी कर लेने के बावजूद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है. डीईओ के आदेश पत्र में बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2011- 012 में प्राथमिक विद्यालय मसुराज साह टोला का भवन बनवाने के लिए 08 लाख 05 हजार रुपये आवंटित किया गया था.

इस राशि में से 07 लाख 18 हजार रुपये विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो आफताब आलम द्वारा निकासी कर ली गयी.जबकि वित्तीय वर्ष 2014- 015 में प्राथमिक विद्यालय अमर सिंह स्थान मेघौल में विभाग ने 12 लाख 47 हजार रुपये आवंटित किया था. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल पासवान के द्वारा 11 लाख 22 हजार रुपये की निकासी कर लिया गया.परंतु भवन निर्माण कार्य आजतक अधूरा पड़ा हुआ है. इसी मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को आगामी 20 अक्टूबर तक भवन निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी एच एम अनिल पासवान की नियुक्ति फफौत पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकवा में नियोजन प्रखंड शिक्षक के पद पर किया गया था. विभाग द्वारा शिक्षकों के प्रतिनियुक्ति के बावजूद विभागीय अधिकारियों ने अनिल पासवान की प्रतिनियुक्ति प्राथमिक विद्यालय अमर सिंह स्थान मेघौल में कर दिया गया. इस मामले में विभागीय अधिकारियों की भी संलिप्ता देेखी जा रही है.