सड़क हुई जर्जर, जलजमाव से राहगीरों को हो रही परेशानी

खोदावंदपुर/बेगूसराय. दौलतपुर- मालीपुर मुख्य पथ चलकी चौक से तेतराही जाने वाली जर्जर पथ वर्षों से हादसे को आमंत्रण दे रही है. जिससे राहगीरों के साथ साथ आमजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.यह पथ लगभग 14 सौ मीटर की दूरी में छोटे बड़े गढ्ढे में तब्दील हो गया है. तथा उसमें सालोभर पानी जमा रहता है. जिससे छोटे छोटे बच्चों एवं दुकानदारों को काफी दिक्कतें होती रहती है.

इस पथ से सैकड़ों लोगों का आवागमन रहता है. खासकर दुर्गास्थान चलकी एवं नकटा पोखर तथा तेतराही कब्रिस्तान में पेठिया लगती है, उसमें सैकड़ों लोगों आवश्यक सामग्री खरीदने आते जाते हैं स्थानीय शंकर कुमार वर्मा, लालबाबू, रामबाबू, राजकुमार साह, तिलक साह, सत्यनारायण साह, सरोज कुमार, अनिल साह, उपेंद्र पंडित, सियाराम पंडित, विनोद पंडित, सरोज कुमार, मनोज कुमार, श्रीराम कुमार, अजय कुमार, श्रवण कुमार सहित अनेक लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चलकी चौक से तेतराही, मसुराज दुर्गा स्थान होते हुए एबीसी चिमनी तक इस पथ को जीर्णोद्धार किया जा रहा है.

परंतु ठिकेदार के द्वारा जर्जर पथ को छोड़कर 14 सौ मीटर के बाद पीसीसीकरण किया जा रहा है.जो अनुचित है.ग्रामीणों ने बताया कि इस पथ से दो- तीन पहिया, चार पहिया वाहनों को तो छोड़ दें, राहगीरों को पैदल चलना भी संकट भरा कदम है.उन्होंने उच्चाधिकारियों से जर्जर पथ को अविलंब जीर्णोद्धार किये जाने की मांग की है.