बेगूसराय के बसही में जारी है लगातार फ्लड फ़ायटिंग, लोगों को अफवाहों से बचना होगा

चेरियाबरियारपुर / बसही : बेगूसराय के जिलाधिकारी ने बताया है कि जिले के सभी तटबंध सुरक्षित हैं। जिला प्रशासन के द्वारा मुकम्मल तैयारियां की गई है । बाढ़ विभाग के अधिकारीयों द्वारा खोदबन्दपुर प्रखण्ड , चेरिया बरियारपुर प्रखण्ड सम्पूर्ण मंझौल अनुमंडल क्षेत्र सहित जिला भर में फ्लड फाईटिंग की जा रही है। अभी स्थिति पूर्णतः कंट्रोल में है , विभाग के लोग और जिला प्रसासन से लेकर सभी आला अधिकारी स्थिति पर पूर्णतः निगाह बनाये हुए हैं। जिलावासियों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

बेगूसराय में बसही में है चौकस व्यवस्था , पढ़ लीजिये जारी है फ्लड फाईटिंग विगत रविवार की रात्रि बसही पंचायत स्थित बुढ़ी गंडक नदी के बाएं तटबंध मे रिसाव की खबर से अफरातफरी मच गई. वहीं रिसाव स्थल पर त्वरित मरम्मती का कार्य प्रारंभ किया गया. इस दौरान बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल रोसड़ा के कनीय अभियंता रामनरेश सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर मरम्मती कार्य में भाग लिया. कड़ी मशक्कत के बाद रिसाव पर काबू पाया गया. इस बीच रिसाव की खबर से लोगों के हाथ पांव फुलते दिखे. लोग अपने अपने घरों से आवश्यक सामग्री एवं मवेशियों को लेकर घर छोड़ने की योजना बनाने लगे.

इस दौरान कई लोग खौफ और दहशत के साए में तटबंध पर ही रात बिताई. बताया जाता है 2007 मे आई बाढ़ की विभिषिका स्थल पर से ही अचानक पानी का रिसाव होने लगा. हालांकि उक्त स्थल पर प्रशासनिक स्तर से काफी चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. जनरेटर के माध्यम से लाइटिंग की व्यवस्था के साथ 24 घंटे तटबंध की निगरानी के लिए होमगार्ड के जवानों एवं मजदूरों को ड्यूटी पर लगाया गया है. वहीं रिसाव होता देख त्वरित इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों को दी गई. साथ ही कनीय अभियंता के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीण रिसाव को बंद करने में जुट गए. रिसाव बंद होने के उपरांत स्थानीय ग्रामीणों के साथ उपस्थित अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

ग्रामीणों द्वारा पानी रिसाव की सूचना पर बसही बांध देखने पहुंचे थे जिलाधिकारी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्माा ने विगत सोमवार ही बूढ़ी गंडक नदी के बसही एवं आकोपुर में कटाव स्थल का निरीक्षण किया. इससे पूर्व एडीएम मो बेलालुद्दीन, मंझौल के एसडीओ दुर्गेश कुमार, बीडीओ कर्पूरी ठाकुर एवं सीओ राजीव रंजन चक्रवर्ती ने भी कटाव स्थल का निरीक्षण किया. जानकारी अनुसार अधिकारियों का यह दल ग्रामीणों की इस सूचना पर वहां पहुंचा था. बताया जाता है रविवार की रात में बसही में बांध से पानी का रिसाव हुआ था. अधिकारियों ने बांध के उस स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से वहां की स्थिति पर विचार विमर्श किया.

उन्होनें कहा कि तटबंध के ऐसे संवेदनशील स्थानों पर प्रशासन की पैनी नजर है. हम सभी लगातार ऐसे स्थानों की निगरानी कर रहे हैं. कटाव निरोधक कार्यों में लगे विभागीय इंजीनियर का मानना था कि जिस स्थान पर पानी निकला है. वहां रेनकट को भरकर प्लास्टिक सीट देकर मिट्टी भरी बोरियों से दुरुस्त कर दिया गया है. यहां ग्रामीणों को डरने जैसी कोई बात नहीं है. अधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों से अफवाहों से बचते हुए बांध की निगरानी में सहयोग करने की अपील की. आगे कहा कि नदी तटबंधों के संवेदनशील हिस्सों पर नजर रखी जा रही है. साथ ही बाढ़ से बचाव के लिये आवश्यक कार्य हो रहे हैं. जहां नदी की धारा तटबंध पर अधिक दबाव बना रही है. और कटाव की आशंका है वहां नायलॉन क्रेट्स डाले जा रहे हैं. इन स्थानों पर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. तथा ग्रामीणों के भयभीत होने का कोई कारण नहीं है. बाढ़ से बचाव के सभी उपाय किये जायेंगे.