12वीं पास छात्रों के इंतजार की घड़ी खत्म, LNMU के बैठक में हुआ फैसला ऐसे होगा एडमिशन , पढ़कर समझ लें

डेस्क : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय नामांकन समिति की बैठक कुलपति प्रो राजेश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को संपन्न हुई ।बैठक के आरंभ में अध्यक्ष, छात्र कल्याण, प्रो रतन कुमार चौधरी ने सभी सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्यों का स्वागत किया तत्पश्चात अध्यक्ष की अनुमति से बैठक को आरंभ करते हुए सदस्यों से गत बैठक दिनांक 27-02-2020 की कार्यवाही को समपूष्टि करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि गत बैठक में स्नातक प्रथम खंड सत्र 2020-23 में नामांकन प्रक्रिया पर गंभीरता से विचार किया गया था तथा गत वर्षों से चली आ रही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में कुछ सुधार किए जाने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने सदस्यों से बताया कि निर्णय लिया गया था कि छात्रों को आवेदन के समय सात के बदले पाँच महाविद्यालयों में नामांकन के लिये विकल्प दिए जाएंगे।

मेधा सूची पर चुने हुए महाविद्यालय में नामांकन के लिए अनुशंसा किया जायेगा आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन पत्र का प्रीव्यू (पूर्व समीक्षा ) डाउनलोड करके प्रिंट आउट छात्र द्वारा निकाले जाएंगे और उसे भलीभाँति पढ़कर यदि कोई त्रुटि हो तो उसका संशोधन कर प्रिंट आउट पर हस्ताक्षर कर अपलोड करेंगे तभी पेमेंट ऑप्शन प्राप्त होगा ।यह भी निर्णय लिया गया था कि प्रथम नामांकन सूची में छात्रों द्वारा मेधा के आधार पर प्रथम विकल्प के रूप में चुने गए महाविद्यालय में नामांकन हेतु नाम अनुशंसित किए जाएंगे, उसके बाद क्रमश: द्वितीय , तृतीय एवं अन्य सूचियों में मेधा, विकल्प एवं आरक्षण कोटि के आधार पर एक छात्र को एक ही महाविद्यालय में नाम आवंटित किए जाएंगे। नाम , जन्मतिथि ,लिंग, प्रतिष्ठा /सामान्य विषयों के नाम ,आरक्षण कोटि आदि का सही सही प्रविष्टि छात्रों द्वारा किए जाने का सुझाव दिया गया था; और निर्णय लिया गया था कि किसी भी परिस्थिति में बाद में इन सूचियों में सुधार नहीं किया जाएगा ।

सर्वसम्मति से ये भी हुआ फैसला पूरा पढ़ लें और समझ लें सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से बैठक की कार्यवाही को संपुष्टि किया। स्नातक सत्र 2020-23 के साथ स्नातक स्तरीय सभी व्यवासायिक, सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन हेतु दिनांक 04-08-2020 से आनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जाने का तत्काल निर्णय लिया गया। इस हेतु समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञापन निकाले जाने का निर्णय लिया गया। स्नातकोत्तर सत्र 2020-22 एवं स्ववित्त पोषित योजना के तहत चल रहे स्नातकोत्तर के सभी कोर्स एवं पी-एच डी प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाने के प्रस्ताव को तत्काल स्थगित किया गया। बैठक में संकायाध्यक्ष वाणिज्य संकाय प्रो डी पी गुप्ता , विभागाध्यक्ष भौतिकी प्रो एन एन चौधरी , डा अरविंद कुमार झा प्रधानाचार्य एम आर एम कालेज ,डा क्षितिज कुमार प्रधानाचार्य बी एम कॉलेज रहिका, स्नातकोत्तर जन्तु विभागाध्यक्ष प्रो बी एस झा, सी एम कॉलेज अर्थशास्त्र विभाग के सह प्राचार्य डा अवनी रंजन सिंह , विकास पदाधिकारी प्रो के के साहू ,कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक डा सत्येंद्र नारायण राय उपस्थित थे।