डीएम ने किया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण , पीएचसी का भी लिया जायजा

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : बेगूसराय जिले के छौड़ाही आदर्श प्रखंड कार्यालय का बेगूसराय के डीएम अरबिन्द कुमार वर्मा ने गुरूवार को औचक निरीक्षण किया।डीएम की गाड़ी प्रखंड मुख्यालय कैंपस में पहुँचते ही स्थानीय अधिकारी पुरी तरह से सकते में आ गये।गाड़ी से उतरते ही डीएम सबसे पहले प्रखंड कार्यालय में प्रवेश किया।डीएम तकरीबन एक घंटे तक प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में प्रखंड क्षेत्र में चल रहे जनकल्याणकारी योजनाओं और सरकार द्वारा संचालित की जा रही कार्यकर्मों से संबंधित फाईलों का निरीक्षण किया।

बीडीओ प्रशांत कुमार की मौजूदगी में डीएम सभी तरह के योजनाओं और विकासोन्मुखी कार्यो की फाईलों का बारीकी से निरीक्षण किया,और बीडीओ को कई तरह के आवशयक दिशा निर्देश भी दिये।डीएम ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रखंड कार्यालय के कैशबुक में 90 लाख रूपये खर्च का भाउचर है।डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिया कि अगर राशि उपलब्ध है तो उसका समायोजन किया जाय,और आवंटन नही है तो राशि डिमांड किये जाने का आदेश दिया।डीएम ने जानकारी देते हुये बताया कि औचक निरीक्षण के क्रम में अंचल कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया।अंचल कार्यालय के निरीक्षण में पाया गया कि दाखिल खारिज के लगभग 409 आवेदन पेंडिंग पाया गया है।डीएम ने जानकारी दिया कि आरटीपीएस में कार्यरत कार्यपालक सहायकों की हड़ताल के कारण यह आवेदन पेंडिंग है।हड़ताल की वजह से आरटीपीएस से जुड़ी अन्य सेवाएं भी बाधित है।

डीएम ने कहा कि कार्यपालक सहायकों की हड़ताल खत्म करने के नोटिस भेजा जायेगा।प्रयास है कि जल्द हड़ताल समाप्त हो और इससे जुड़ी सभी तरह की सुविधाएं पुर्ववत बहाल हो सके,ताकि लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।डीएम ने प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न पंचायतों के पीएम आवास योजना के तहत तकरीबन 3554 लाभुकों को अविलंब घर निर्माण 31 मार्च 2021 को पूर्ण करने के निर्धारित लक्ष्य को पुरा करने का निर्देश दिया।साथ ही आवास लाभुकों पंचायत जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से इस लक्ष्य को पुरा करने में सहयोग करने की अपील की।प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार ने क्षेत्र के विभिन्न जलप्लावित बहियार से जलनिकासी के स्थायी समाधान के लिये काबर तक नहर निर्माण कराने की माँग किसान हित में की।डीएम ने बताया कि इसका निरीक्षण पहले भी किया गया है।बीच में किसानों के निजी जमीन कहीं कहीं पर है।

अधिकारियों को भेजकर फिर खांका तैयार करवाया जायेग,और आप जनप्रतिनिधि भी इसमें सहयोग करें।जब पूर्ण रूप से किसानों के निजी जमीन संबंधी मसले हल हो जायेंगें,और किसान जमीन देने को तैयार हो जायेंगें।तब एक प्रस्ताव तैयार कर लघु जल संसाधन विभाग को भेजकर इस दिशा में साकारात्मक पहल किये जायेंगें।नारायणपीपड़ की वार्ड सदस्य ने वार्ड सचिव को लेकर कुछ मामले उठाये।जिसमें डीएम ने वार्ड सदस्य को बताया कि वार्ड सभा कर स्वयं इस मामले में निर्णय ले सकते हैं।निरीक्षण के दौरान प्रखंड अंचल कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के अनुपस्थिति के सवाल पुछे जाने पर डीएम ने बताया कि बरौनी प्रखंड के राजस्व कर्मचारी रमेणन्द्र कुमार सिंह निलंबित हैंं।निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय छौड़ाही दिया गया था।वह अनुपस्थित पाये गये।डीएम ने निलंबित राजस्व कर्मचारी के अनुपस्थित होने के संबंध में बताया कि निर्देश दिया गया है कि उनका सिर्फ जीवन भत्ता पेय होगा।

अंचल निरीक्षण के क्रम में डीएम ने बताया कि सीओ यहाँ प्रभार में हैं।इसलिए जल्द ही यहाँ कार्य में तेजी लाने के लिये सरकार को स्थिति से अवगत कराया जायेगा।इसके अलावा डीएम पीएचसी छौड़ाही का भी निरीक्षण किया।पीएचसी निरीक्षण में डीएम ने सभी कक्षों का बारीकी से पड़ताल की।पीएचसी की व्यवस्था पर डीएम ने संतोष जाहिर करते हुये प्रसन्नता व्यक्त की।डीएम द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार,पूर्व पंसस अरूण कुमार पासवान,बीडीओ प्रशांत कुमार,पीएचसी प्रभारी डाँ कमलेश कुमार,हेल्थ मैनेजर भवेश कुमार वर्मा,स्वास्थ्य कर्मी महेश प्रसाद सिंह समेत सभी स्थानीय अधिकारी एवं कर्मचारी जनप्रतिनिधि मौजूद थे।