बेगूसराय : डीलरों की मनमानी है चरम पर, एक किलो दाल की जगह 800 ग्रा देने पर हंगामा

छौड़ाही (बेगूसराय): कोरोना काल में भी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार बिल्कुल मुफ्त दिए जा रहे अनाज में भी घटतौली करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला में मंगलवार को छौड़़ाही प्रखंड के सिहमा पंचायत के बकारी गांव के जन वितरण प्रणाली के दुकान पर आधे से भी कम दाल देने को लेकर ग्रामीणों ने डीलर राजेंद्र राम के विरुद्ध जमकर हंगामा किया। वहां मौजूद उपभोक्ताओं बकारी निवासी वार्ड नंबर 11 के वार्ड सदस्य शिवनाथ राम , मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद मसर्रफ,मोहम्मद साकिब, मोहम्मद जलाल,मोहम्मद अमजद आदि लाभुकों का कहना था कि डीलर राजेंद्र राम चना दाल के वितरण में काफी धांधली कर रहेे हैं।

दो किलो चना दाल देने के बदले डीलर साहब मात्र 800 ग्राम चना दाल देेे रहे हैं। जब इसका हम सभी लाभुकों नेेे विरोध किया तो डीलर एवं उनके स्वजन मारपीट करने पर उतारू हो गए गाली गलौज करने लगे। डीलर साहब की पत्नी विकास मित्र है। उनकी पत्नी बोलती है कि बीडीओ और सीओ क्या करेेेगा।

ग्रामीणों का कहना था कि प्रत्येक माह राशन देने में इसी तरह गड़बड़ी की जाती है। अधिकारी जांच को आते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है। बढ़े मनोबल के साथ डीलर साहब ने 50 राशन कार्ड भी अपने पास रख लिए हैं। मांगने पर भी नहीं देते हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बेगूसराय और आपूर्ति पदाधिकारी छौड़़ाही को इस संबंध में आवेदन दे गरीबों को सरकार द्वारा मुफ्त दिए जा रहे अनाज के सही वितरण करवाने की मांग की है।इस संदर्भ में डीलर राजेंद्र राम का कहना था कि हो सकता है तौल में कुछ गड़बड़ी हुई होगी। जिसे ठीक कर लिया जाएगा। ग्रामीणों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है। वही कहते हैं आपूर्ति पदाधिकारी : आपूर्ति पदाधिकारी छौड़ाही ने बताया कि अभी तक आवेदन उनके पास नहीं पहुंचा है। आवेदन मिलने पर ही कुछ कहा जा सकता है।