मंझौल : 38 घण्टे बाद कावर से मिला मन्टुन का शव , आक्रोशित लोगों की भीड़ ने थाना पर जमकर बबाल किया

डेस्क / मंझौल / बेगूसराय : बेगूसराय जिले के मंझौल ओपी क्षेत्र के पंचायत एक के खोयर टोला निवासी मन्टुन पासवान की हत्या के 38 घंटे बाद कावर टाल क्षेत्र के बरको को बहियार के एक खेत से शव मिला। शनिवार को एसडीआरएफ बल स्थानीय पुलिस तथा ग्रामीणों ने शव को बहियार में खोजना शुरू किया। एक और एसडीआरएफ के जवान शव को कावर झील के पानी में ढूंढ रहे थे , तो दूसरी तरफ मंझौल पुलिस तथा ग्रामीण गन्ना के खेत में ढूंढने लगे ढूढने के क्रम में ग्रामीणों ने घने गन्ना के खेत में शव को पाया।

शव को देखते ही ग्रामीणों ने शव को अपने कब्जे में लेकर ठेला पर लादकर थाना तक लाया। शव को थाना तक लाने के क्रम में सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष की भीड़ जमा हो गई । आक्रोशित ग्रामीण इतने गुस्सा में थे कि थाना पर पथराव भी किया । थाना पर पथराव के बाद ग्रामीण अनुमंडल गेट की तरफ बढ़ने लगे इसी क्रम में एसएस 55 पर थाना चेरिया बरियारपुर थाना अध्यक्ष तथा होमगार्ड के जबान पर भीड़ टूट गया ।

जिसमें चेरिया बरियारपुर थाना अध्यक्ष पल्लव चोटिल हो गए तथा होमगार्ड के जवान अजय कुमार का सर फट गया । जवान को चोटिल देखकर अनुमंगल गेट पर खड़े एसडीओ ई मुकेश कुमार डीएसपी सत्येंद्र सिंह, एएसडीओ धर्मेंद्र कुमार इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने भीड़ को खदेड़ने का प्रयास किया। इस बीच बखरी डीएसपी ओमप्रकाश करीब एक दर्जन थाना की पुलिस, वरीय पदाधिकारी तथा सैकड़ों पुलिस बल के पहुंचने पर मंझौल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया वही पुलिस के ने कार्रवाई कर एक आरोपी हरेसदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।