ट्रैक्टर टेंपो की टक्कर में एक दर्जन यात्री हुए घायल, दो लोगों की हालत बनी हुई है गंभीर।

बेगूसराय : मालीपुर हसनपुर पथ पर मूसेपुर दुधौना मोर के पास टेंपो और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में एक दर्जन यात्री के घायल होने की खबर मिली है। यह घटना शनिवार को 3 बजे शाम की बताई जा रही है ।

घटना के बारे में बताया जाता है कि गढपुरा की तरफ से टेंपो पर सवार होकर एक दर्जन यात्री हसनपुर की तरफ जा रहे थे ।

इसी दौरान हसनपुर की तरफ से तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टेंपो गाड़ी में जोड़दार टकरा गई ।जिसके कारण टेंपो के ऊपर सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए। वही टेंपो बगल के गड्ढे में जाकर पलट गई। इस दुर्घटना में टेंपो के नीचे कई यात्री दब गए ।सड़क होकर गुजर रहे लोगों ने दौड़कर टैंपू के नीचे दबे हुए सभी यात्रियो को टेम्पू के नीचे से बाहर निकाला और सभी घायलों को गढपुरा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

घायलों में दो व्यक्ति बखरी बाजार निवासी मो० रफी के पुत्र मो० तनवीर और टेंपो के चालक मूसेपुर निवासी भोला महतो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है ।घायलों में हसनपुर प्रखंड निवासी रामप्रवेश महतों और उसकी पत्नी रंजू देवी, मालीपुर की सुशीला देवी ,पार्वती देवी, मूसेपुर गाछी टोला के राम पुकार महतो ,फूलों देवी ,5 वर्ष की बच्ची स्वीटी, हरकपूरा के लालो यादव के नाम शामिल हैं । सभी यात्रियों के शिर ,पैर और कमड़ में चोटें लगी है ।

गढपुरा स्वास्थ्य केंद्र से उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकं ने दो गंभीर रूप से घायल लोगों को बेगूसराय सदर अस्पताल मेंबेहतर इलाज कराने के लिए भेज दिया है। ट्रैक्टर का चालक घटनास्थल से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर टेंपो को गड्ढे से बाहर निकलवाया और घटना की छानबीन में जुट गई है।