हरिद्वार में कुंभ का पहला शाही स्नान आज , तैयारियां पूरी

न्यूज डेस्क : कोरोना का साया हरिद्वार में आयोजित कुम्भ मेला को अपने आगोश में ले लिया । सोमवती अमावस्या पर होने वाले कुंभ के पहले शाही स्नान के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं। हरिद्वार म हरकी पौड़ी पर ब्रह्म कुंड को अखाड़ों के लिए आरक्षित रखा गया है। इस दौरान आम श्रद्धालु हरकी की पैड़ी पर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। उन्हें अन्य घाटों पर स्नान करना होगा। शाही स्नान सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होकर शाम साढ़े पांच बजे तक होगा। कूल तेरह अखाड़ों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है।

एक अप्रैल से शुरू हुआ कुम्भ कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार कुंभ औपचारिक तौर पर एक अप्रैल से आरंभ हुआ। पहले शाही स्नान में सभी 13 अखाड़े भाग लेंगे। इससे पहले परंपरा के अनुसार, महाशिवरात्रि पर्व पर सात संन्यासी अखाड़ों ने ही स्नान किया । अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद क्त पहले ही अखाड़ों का स्नान क्रम तय कर चुका है। पुलिस महानिरीक्षक (कुंभ मेला) संजय गुंज्याल ने बताया कि स्नान के लिए प्रत्येक अखाड़े को आधा घंटे का समय तय किया गया है। अखाड़ों का अंतिम स्नान शाम साढ़े पांच बजे तक है। इसके बाद गंगा आरती की जाएगी। गुंज्याल ने बताया कि हरकी पौड़ी तक पहुंचने के लिए अखाड़ों का मार्ग भी तय कर दिया गया है।