Raksha Bandhan : रक्षाबंधन के बाद राखी को यूं ही नहीं फेके, कहां उतारकर रखना सही, जानें- नियम

Raksha Bandhan : हिंदू धर्म में कई त्यौहार आते है लेकिन रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार है जो भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र के साथ ही उसकी तरक्की की कामना करती है। इसी तरह भाई अपनी बहन की जीवन भर रक्षा करने का वादा करता है और हर मुश्किल में उसके साथ खड़ा रहता है।

भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के हर देश में जहाँ हिंदू है, वहाँ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि राखी बांधने के साथ ही इसे उतारने के भी नियम होते है। आइये जानते है कि आपको राखी उतारते वक्त कौनसी गलती नहीं करनी चाहिए?

• हमारे बीच बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो राखी का त्योहार पूरा हो जाने के बाद इसे उतार कर फेंक देते हैं लेकिन ऐसा करना शुभ नहीं है। वास्तु के अनुसार ऐसा करने से भाई बहन के रिश्ते बिगड़ते हैं। इसलिए भूल कर भी ऐसा ना करें।

• कई सारे लोग ऐसे भी होते है जो राखी को उतारते समय उसे तोड़ देते है लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए बल्कि राखी को सही से उतारकर इसे लाल कपड़े में बांधकर रखना चाहिए। इसके बाद या तो इसे भगवान के पास रख दें।

• बहन द्वारा भाई को बांधी गई राखी एक रक्षा सूत्र होती है जिसे लेकर मान्यता है कि ये आपके भाई की बुरी चीजों से रक्षा करती है।

• राखी के त्यौहार के बाद उतारकर लाल कपड़े में रखी राखी को अगले रक्षाबंधन पर बहते हुए जल में प्रवाहित करने से भाई बहन के रिश्ते में मजबूती आती है।

• अगर आपके हाथ पर बांधी गई राखी किसी कारण से टूट जाती है या खंडित हो जाती है तो इसे उतारकर कभी भी घर में नहीं रखना चाहिए। बल्कि ऐसी राखी को किसी पेड़ के नीचे या बहते हुए जल में 1 सिक्के के साथ प्रवाहित कर देना चाहिए।

• हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार खंडित राखी को जल में प्रवाहित करने और पेड़ के नीचे रखने से भाई बहन के बीच हमेशा प्यार बना रहता है। भाई-बहन के रिश्ते में कभी दरार नहीं आती है।