Tips For Karj Mukti : कर्ज के बोझ से मुक्ति दिलाएंगे ये खास उपाय, आज ही करें शुरुआत..

Tips for Karj Mukti : आज के समय में हर कोई अपना काम लोन लेकर ही पूरा करता है, लेकिन लोन लेना आसान काम है, परंतु उसे चुकाना भारी पड़ जाता है। ऐसे में कभी ग्रह दोष और वास्तु दोष के कारण भी हम हमेशा कर्ज तले दबे रहते हैं। इसके बाद इंसान की आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है और उसका कर्ज बढ़ता ही जाता है।

घर में भी हमेशा लड़ाई झगड़ा होता रहता है और कई तरह की चिंता घर कर लेती है। लेकिन आज हम कर्ज को दूर करने के लिए कुछ वास्तु उपाय लेकर आए हैं। अपनी आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए आप भी जरूर इन उपायों को करके देखें। आइये जानते है ये उपाय…..

  1. मंगलवार के दिन मौली के धागे की एक चौमुखी बत्ती बनाकर मिट्टी के दीये में रखें। इसमें एक फूल वाली लौंग और चमेली का तेल डालकर रात 8 से 9 बजे के बीच हनुमान जी के सामने प्रज्वलित करें।
  2. बुधवार की शाम को घर के बाहर सरसों के तेल के 7 दीये जलाकर रखें। उनमें अपने ऊपर से 7 बार उतार कर साबुत नमक डालें। सुबह उन दीयों को विसर्जित करने से कर्ज से मुक्ति मिलेगी।
  3. एक लोटे में जल लेकर उसमे पीसी हुई हल्दी, चावल मिलाकर उस जल को वकटेश्वर महादेव का नाम लेकर वट वृक्ष की जड़ों में अर्पित करें।
  4. मंगलवार को बजरंगबली को सिंदूर और तेल चढ़ाना चाहिए। इससे घर में पॉजिटिव वाइब आती है और कर्ज मुक्ति मिलती है।
  5. घर के मुख्य दरवाजे पर शाम को दीपक जलाना चाहिए। इससे माँ लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपकी सभी समस्या दूर करती है।
  6. कमरे के एक कोने में शाम को कपूर जलाकर रखने से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है और पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है।
  7. घर के मेन गेट पर सूर्य यंत्र लगाने से नजर दोष दूर होता है और माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
  8. अगर आपको आर्थिक तंगी है तो भगवान शिव को मंजरी अर्पित करनी चाहिए, जिससे आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी और घर में बरकत होगी।
  9. सुबह स्नान करने के बाद रामचरित मानस और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। इससे घर का वास्तु दोष दूर होने के साथ ही सुख-समृद्धि भी बनी रहती है।
  10. शनिवार के दिन काले कुत्ते या काली गाय को खाना खिलाना चाहिए। इससे आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी और पैसे की कमी भी दूर होती है।