Vastu Tips : इस दिन जरूर करनी चाहिए पूजा घर की साफ सफाई, दूर होगा वास्तु दोष

Vastu Tips : हिंदू धर्म में हर चीज का अपना एक खास महत्व होता है और हर दिन एक विशेष दिन माना जाता है। वास्तु शास्त्र के हिसाब से चीजों का रखना भाव करने से घर में सुख शांति आती है। हिंदू धर्म में हर रोज सुबह और शाम को भगवान की पूजा पाठ करने का महत्व है। इसलिए आपको हिंदुओं के हर घर में एक पूजा कर जरूर मिल जाएगा।

शास्त्रों में पूजा पाठ करने के नियम बताए गए हैं, ठीक उसी प्रकार वास्तु शास्त्र में भी पूजा घर के साफ सफाई और इसके रखरखाव को लेकर नियम बनाए गए हैं। शास्त्रों के अनुसार अगर नियमों का पालन किया जाता है तो घर में खुशहाली बनी रहती है। इसके साथ ही रुकी हुई तरक्की के रास्ते भी खुल जाते है। आइये बताते है आपको इन नियमों के बारे में……

इस दिन करें पूजा घर की सफाई

आपको बताने की वास्तु शास्त्र में पूरी जगह की साफ सफाई करने के लिए शुभ दिन और तरीके के बारे में बताया गया है। अगर आप वास्तु शास्त्र के अनुसार बताए गए सप्ताह के कुछ खास दिनों में पूजा घर की सफाई करते हैं तो घर में बरकत होती है और खुशहाली बनी रहती है।

शनिवार के दिन करें सफाई

वैसे तो हर रोज पूजा करने से पहले मंदिर की सफाई करनी चाहिए। लेकिन अगर आप पूजा घर की अच्छे से सफाई करना चाहते हैं तो इसके लिए शनिवार का दिन सबसे उत्तम रहेगा। इस दिन पूजा घर की सफाई करने से घर में सकारात्मक आती है, आर्थिक तंगी दूर होती है और सभी परेशानियां दूर होती है। शनिवार के दिन मंदिर की सफाई करने के बाद गंगाजल का छिड़काव जरूर करना चाहिए।

इन दिनों में भूलकर भी ना करें सफाई

वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी गुरुवार और एकादशी के दिन मंदिर की सफाई नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से घर में गरीबी आती है और मां लक्ष्मी आपसे नाराज होती है। इसके अलावा कभी भी रात के समय पूजा घर की सफाई नहीं करनी चाहिए।