घर में इन चमत्कारी फूलों के रखने से दूर होगी गृह क्लेश और अन्य परेशानियां, जानें-

घर में सुख-समृद्धि और शांति हर कोई चाहता है। हर किसी की तमन्ना होती है कि उसका घर सुख समृद्धि और खुशहाली से भरा रहे। कोई भी व्यक्ति नहीं चाहता कि उसके घर में नकारात्मकता आए। नकारात्मकता को अपने घर से दूर करने के लिए लोग कई तरह के उपाय भी करते हैं। जानिए कुछ ऐसे उपाय के बारे में जिसे अपनाकर आप अपने घर के बुरे प्रभाव को दूर कर सकते हैं।

वास्तु शास्त्र में कुछ फूलों को लाभकारी बताया गया है। जिनको आप अपने घर में रख कर अपने घर की बुरे प्रभाव को दूर कर सकते हैं और घर में खुशहाली सुख समृद्धि ला सकते हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से है यह फूल।

कनेर का फूल

अगर आप अपने घर की पूजा में कनेर के फूल का इस्तेमाल करते हैं। तो इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और आपके घर में वास करती है। जैसे कि कनेर का फूल साल भर खिला रहता है। ठीक वैसे ही अगर आप इस फूल को घर में लाएंगे तो आपका घर भी धन से हमेशा भरा रहेगा। इस फोन का इस्तेमाल करने से घर में सुख समृद्धि और शांति का माहौल बना रहता है।

कमल का फूल

अगर आपके घर में हमेशा क्लेश होती रहती है। तो आपको इसके लिए 11 बुधवार तक सफेद कमल के फूल में चंदन लगाकर मां लक्ष्मी और गणेश को अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से आपके घर का क्लेश दूर होगा और घर में आपसी प्रेम बढ़ेगा।

गजराज का फूल

गजराज के फूल को घर में लाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। इस फूल को अगर आप हर दिन भगवान पर चढ़ाते हैं तो भगवान आपसे प्रसन्न रहते हैं। स्कूल से आपके घर में शांति बनी रहेगी और धन की कमी नहीं होगी।

लिली का फूल

अगर आप अपने घर में लिली का फूल रखते हैं, तो इससे आपके घर में सबके बिच प्रेम संबंध बना रहता है. पति-पत्नी के संबंधों में भी प्यार बनी रहती है।

अपराजिता के फूल

अपराजिता की फूल दो रंगों का होता है सफेद और नीला। अगर आप नीले फूल को महादेव पर चढ़ाते हैं. तो इससे महादेव अपनी कृपा आप पर रखते हैं। अगर अपराजिता के सफेद फूल को आप रोज अपने पूजा स्थल पर रखते हैं तो इससे आपके घर का कलेश दूर होता है।

परिजात का फूल

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि अगर आप जल्दी विवाह करना चाहते है तो मंगलवार के दिन एक नीले रंग के कपड़े में सात परिजात के फूल को गांठ बांधकर मां लक्ष्मी के पास रखें।