Water Fountain : घर में इस दिशा में लगाएं वाटर फाउंटेन, पानी की जगह बरसेगा पैसा ही पैसा!

Water Fountain : कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने घर को सजाने में बहुत ही मेहनत करते हैं। इसके लिए वह घर में कई तरह के शोपीस, पेंटिंग और अन्य चीज खरीद कर लाते हैं। इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने घर को सजाने के साथ-साथ ही सकारात्मक ऊर्जा भी लाना चाहते हैं। इसलिए वह लोग घर में वॉटर फाउंटेन (Water Fountain) लगाते हैं जो दिखने में भी काफी शानदार लगता है और इससे घर में सुख शांति भी बनी रहती है।

आपको बता दे वास्तु शास्त्र में वॉटर फाउंटेन को लेकर कुछ नियम बताये गए है अगर उसे हिसाब से हम इसे लगाते हैं तो घर में सकारात्मक ऊर्जा और सुख शांति बनी रहती है। इसके साथ ही सही दिशा में लगाया गया वॉटर फाउंटेन (Water Fountain) से पैसों की कमी भी दूर होती है। अगर आप भी अपने घर में वॉटर फाउंटेन लगाने वाले हैं तो इन नियमों का जरूर पता होना चाहिए। किसी से आपके जीवन में पॉजिटिविटी आएगी और हर काम अच्छा रहेगा।

वाटर फाउंटेन की सही जगह

वास्तु शास्त्र के अनुसार वॉटर फाउंटेन (Water Fountain) को घर के मुख्य दरवाजे पर लगाना चाहिए जिससे कोई भी नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करेगी। इसके अलावा आप चाहे तो इसे घर के आँगन में भी लगा सकते है। इसके अलावा आपको कभी भी इसे किचन या बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए। इससे आपसी संबंधो में दूरियां आती है।

वाटर फाउंटेन की सही दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार वॉटर फाउंटेन (Water Fountain) को घर की दाईं दिशा में लगाना काफी शुभ माना गया है। दरअसल घर के दाएं कोने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसलिए फाउंटेन का फवारा इस दिशा में बहाना चाहिए। आप चाहे तो फाउंटेन को उत्तर दिशा और ईशान कोण में भी लगा सकते है।

क्या होते है इसके लाभ

ध्यान रखें कि वॉटर फाउंटेन (Water Fountain) के पानी बहने की दिशा बाहर की तरफ ना हो। पानी का फवारा हमेशा अंदर की ओर गिरने से घर में पैसों की बारिश होती है। इसके साथ ही आपको कभी भी बंद फाउंटेन घर में नहीं रखना चाहिए। पानी जीवन में खुशी, प्यार और सौभाग्य लाने में मदद करता है। इसका सही दिशा में होना आर्थिक लाभ पहुंचाता है।