Vastu Shastra : तिजोरी के पास भूलकर भी न रखें ये चीजें, वरना घर में छा सकती है कंगाली!

हर कोई चाहता है कि उसके घर पर मां लक्ष्मी (Ma Laxmi) की कृपा हो। घर में पैसे की कोई कमी ना हो। कहा जाता है कि यदि मां लक्ष्मी (Ma Laxmi) आपसे प्रसन्न होती है तो खुद ब खुद पैसा आपके घर आ जाता है। वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में कई उपाय बताए गए हैं जिसे अपनाकर आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं।

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में कई ऐसी बातें बताई गई है जिसको करना मतलब मां लक्ष्मी (Ma Laxmi) को नाराज करना। वास्तु शास्त्र में पैसा रखने की जगह या तिजोरी से संबंधित भी कुछ बातें बताई गई है। वास्तु के अनुसार तिजोरी या पैसे रखने के स्थान पर इन चीजों को गलती से भी नहीं रखना चाहिए वरना मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो जाती है। और आपके घर में दरिद्रता छा जाती है।

तिजोरी के आसपास ना रखें झाड़ू

वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी के आसपास झाड़ू रखना अशुभ माना गया है। ऐसा कहा जाता है की तिजोरी या पैसे रखने के स्थान पर यदि झाड़ू (Jhadu) रखा जाए तो मां लक्ष्मी उस घर में वास नहीं करती। जिससे आपके घर में दरिद्रता छा जाती है।

फटी पुरानी किताबें भी रखें दूर

ऐसा कहा जाता है की तिजोरी पर फटी पुरानी रद्दी किताबें भी नहीं रखनी चाहिए। इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।

तिजोरी में ना रखें काले कपड़े

तिजोरी में कभी गलती से भी काले कपड़े नहीं रखने चाहिए। तिजोरी के ऊपर या अंदर काले कपड़े का प्रयोग लक्ष्मी माता को नाराज कर सकती है। इसके अलावा तिजोरी के आसपास डस्टबिन (Dustbin) रखना भी अशुभ माना जाता है।

तिजोरी के आसपास ना रखें जूठे बर्तन

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार तिजोरी के आसपास झूठे बर्तन। या पानी पीकर तिजोरी के ऊपर झूठ गिलास रखना भी अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी (Ma Laxmi) आपसे नाराज हो जाती हैं। आपके घर की सुख समृद्धि पर इसका असर पड़ता है।