यहां चढ़ता है 6 किलो सोना, 3 किलो चांदी और 6 करोड़ कैश फिर होता है देवी दुर्गा का श्रृंगार, देखें PHOTOS

डेस्क : इन दिनों पूरे देश में नवरात्रि की धूम है। देश को अलग-अलग क्षेत्रों में अलद-अलग तरीके से देवी दुर्गा की पूजा की जा रही है। इसी क्रम में आंध्र प्रदेश में नवरात्रि के लिए देवी वासवी कन्याका परमेश्वरी के 135 साल पुराने मंदिर को 6 करोड़ रुपये के करेंसी नोटों और सोने के गहनों से सजाया गया है।

6 किलोग्राम सोने, 3 किलोग्राम चांदी और 6 करोड़ रुपये करेंसी से देवी को सजाया गया। वहीं करेंसी और नोट मंदिर की दीवारों और फर्श पर चिपकाए गए थे। आपको बता दें कि पश्चिम गोदावरी जिले के पेनुगोंडा शहर में यह मन्दिर स्थित है। लगभग दो दशकों से मंदिर में दशहरा के दौरान देवी को सोने और नकदी से सजाने की परंपरा चली आ रही है। देवी महालक्ष्मी के अवतार को शुक्रवार को देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।

न्यूज एजेंसी एएनआई को दशहारा के बाद उन आभूषणों और करेंसी के इस्तेमाल के बारे में पूछे जाने पर मंदिर समिति ने बताया कि यह सार्वजनिक दान का हिस्सा है। इसे पूजा समाप्त होने के बाद वापस कर दिया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के पास यह नहीं जाएगा।