साल 2025 अब खत्म होने वाला है…इस वर्ष के अंतिम महीने में ग्रहों में कुछ ऐसे बदलाव होंगे जिससे सभी 12 राशियों पर असर पड़ने वाला है…दिसंबर 2025 की शुरुआत में ग्रहों का राजा माने जाने वाले सूर्य नक्षत्र में परिवर्तन करने जा रहे हैं…ज्योतिष शास्त्रों की मानें तो इस बदलाव का सकारात्मक प्रभाव 5 राशियों पर सबसे अधिक पड़ेगा…
सूर्य 3 दिसंबर यानि आज वृश्चिक राशि में रहते हुए ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं…इसके बाद 16 दिसंबर को धनु राशि में गोचर करेंगे…ज्येष्ठा नक्षत्र का स्वामी बुध है और इनके देवता इंद्र हैं…जिन्हें नेतृत्व, साहस और विजय का प्रतीक माना जाता है…ऐसे में यह वक्त इन राशियों के लिए बेदह शुभ बताया जा रहा है…
किन पांच राशियों को होगा सबसे ज्यादा लाभ
धनु राशि

धनु राशि के लिए सूर्य का यह गोचर बेहद शुभ माना जा रहा है…इन राशि वालों के लिए धन लाभ होने की पूरी सकारात्मक उम्मीद है…इन राशि वालों को विदेश यात्रा,विदेश व्यापार या एक्सपोर्ट सेक्टर से लाभ मिलने की भी संभावना बन रही है…शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता के योग की संभावना है…संतान पक्ष से संतोषजनक परिणाम मिलने की उम्मीद है और आपका स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा…
वृश्चिक राशि

इन राशिवालों के लिए ये योग इसलिए बेहतरीन है क्योंकि सूर्य अपनी ही राशि में ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे…इन राशि वालों के व्यक्तित्व और आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होगी…आपके लिए नौकरी और व्यव्साय में काफी बढ़ोतरी होने के संकेत काफी बेहतर हैं जिससे समाज और परिवार में सम्मान बढ़ेगा…स्वास्थ्य समस्याओं में राहत मिलेगी.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों पर इस गोचर का असर अष्टम भाव को सक्रिय करेगा…अचानक धनलाभ, निवेश या शेयर मार्केट से फायदा संभव होगा…आपके रुके हुए काम आगे बढ़ेंगे…सामाजिक जीवन में पहचान बढ़ेगी और आपका स्वास्थ्य और इम्यूनिटी मजबूत बनेगी…

4. कर्क राशि
इस राशि के सूर्य के प्रवेश से पंचम भाव प्रभावित होंगे जिससे संतान और प्रेम का भाव है…आपको संतान से संबंधित शुभ समाचार मिल सकता है…आपका प्रेम संबंध विवाह तक पहुंचने के योग इन दिनों में बन सकते हैं…इन राशि के जो लोग कला, लेखन और क्रिएटिव फील्ड में हैं उन्हें बड़ी सफलता मिल सकती है…

5. मेष राशि

मेष राशि के लिए यह अवधि करियर में प्रगति लेकर आएगी…नौकरी में प्रमोशन और बड़े प्रोजेक्ट मिलने के सफल मौके मिलने की पूरू उम्मीद है…इस राशि के जो लोग मार्केटिंग, मीडिया और कम्यूनिकेशन के क्षेत्र में हैं उन्हें विशेष लाभ होने की उम्मीद है..आर्थिक स्थिति सुधरने, खर्च नियंत्रित रहने की उम्मीद है…सिर और जोड़ों की समस्या से राहत मिलने के पूरे आसार बन रहे हैं…
क्या है ज्येष्ठा नक्षत्र
ज्येष्ठा वृश्चिक राशि का तीसरा और अंतिम नक्षत्र है जो 16° 40′ से 30°00′ तक फैला है…इसका स्वामी बुध है जिस वजह से इस नक्षत्र में सूर्य का प्रवेश बुद्धिमता, निर्णय क्षमता और नेतृत्व गुणों को बढ़ाता है…इसके साथ इंद्र की उर्जा चुनौतियों पर विजय, प्रतिष्ठा और उपलब्धियों का संकेत देती है…इस नक्षत्र का अर्थ वरिष्ठ या उत्कृष्ट का अर्थ रखता है जिससे चुनौतियों पर विजय पाने और ऊंचे पद पाने की शक्ति मिलती है…

