Basant Panchami 2025

बुद्धि, सफलता और पैसा सबकुछ देंगी मां सरस्‍वती, बसंत पंचमी पर कर लें ये काम…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Basant Panchami 2025 : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि आज 2 फरवरी रविवार को देशभर में धूमधाम से बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस दिन पूजा के दौरान हर कोई मां शारदे से कुछ न कुछ मांग करता है. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि बसंत पंचमी के दिन मां शारदे की किस विधि से पूजा करने पर बुद्धि, सफलता और पैसा सबकुछ मिलेगी…

आपको बता दें कि बसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती की पूजा करने पर खूब लाभ मिलता है. आप अक्षत, दीप, नैवेद्य, पीले रोली, पीले चंदन से माँ शारदे की पूजा करें. आज बसंत पंचमी के दिन मां शारदे को मीठे व्‍यंजनों का भोग लगावे, उन्‍हें पीले फूल चढ़ाएं. साथ ही माँ सरस्वती के मंत्र का जप करें, इससे निश्चित तौर पर मां सरस्वती की कृपा प्राप्ति होगी…

विशेषतौर पर स्टूडेंट, लेखन, शिक्षण और कला क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए तो बसंत पंचमी का दिन खास होता है. उन्‍हें इस दिन माँ शारदे का आशीर्वाद लेने के लिए पूजा-दान जरूर करना चाहिए. साथ ही बसंत पंचमी के दिन गंगा स्‍नान करना बेहद पुण्‍यदायी माना गया है….

सबसे जरूरी बात हिंदू धर्म में हर खास मौके और त्‍योहार पर पवित्र गंगा नदी में स्‍नान करने और दान करने का बहुत महत्‍व है. इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इसीलिए आज बसंत पंचमी के खास शुभ अवसर पर आप दान करके विशेष लाभ पा सकते हैं….

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now