Hair Care : क्या कम उम्र में बाल हो गए सफेद? जानें- कैसे दूर होगी White Hair की समस्या…

Hair Care Tips: खूबसूरत बाल हर किसी की सुंदरता को बढ़ा देता है। खासकर महिलाओं की खूबसूरती उनके बालों में ही होती है। इसीलिए हमें अपने बालों का ध्यान विशेष रूप से रखना चाहिए। लेकिन आजकल के अनबैलेंस लाइफस्टाइल (Lifestyle) का असर हमारे बालों पर पड़ता है। यही वजह है की बाल सफेद (White Hair) होने की समस्या आजकल आम हो गई है।

यदि आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यदि आपको सफेद बालों से छुटकारा पाना है तो इस आर्टिकल में बताए गए उपाय (Hair Care Tips) को आप जरूर करें। आपको इससे काफी फायदा होगा।

सफेद बालों के लिए मेथी है रामबाण

सफेद बालों (White Hair) से छुटकारा पाने के लिए लोग मार्केट में मिल रहे केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। मगर यह हमारे बालों पर बुरा असर डालती है। आप प्राकृतिक रूप से अपने बालों को सफेद होने से रोक सकते हैं। इसमें मेथी आपकी काफी मदद करेगा।

मेथी प्रायः हर घर में इस्तेमाल किया जाता है। मेथी का इस्तेमाल खाना बनाने में होता है। मगर हम आपको बता दें कि यह आपके बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है। तो चलिए जानते हैं कि मेथी के इस्तेमाल से आप अपने बालों को काला कैसे रख सकते हैं।

मेथी के तेल से करें बालों की चंपी

यदि आपके बाल रूखे बेजान है तो नारियल तेल में थोड़ा कैस्टर ऑयल और मेथी डालकर गर्म कर लें। ठंडा होने के बाद अपने बालों में यह तेल लगाए। अच्छे से मसाज करने के बाद अपने बालों को शैंपू से धो लें। यह आपके बालों की सारी समस्या दूर करेगा। इससे आपके बाल काले, घने, लंबे और स्वस्थ होंगे।

बनाए मेथी का हेयर पैक

अपने सफेद बालों की समस्या को दूर करने के लिए आप मेथी का हेयर पैक भी बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए दो चम्मच मेथी का दाना, 1-2 अमला, रीठा, शिकाकाई एक चम्मच चिरौंजी लें। लोहे की कढ़ाई में पानी डालकर इन सभी चीजों को रात भर छोड़ दें। सुबह इसका पेस्ट तैयार कर लें और अपने बालों पर इसे लगा लें। इस हेयर पैक को आप हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर लगाएं। इससे आपके बाल काले घने और खूबसूरत होंगे।