IPL 2022 : एमएस धोनी की CSK को 14 करोड़ रुपये का झटका, स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट के अधिकांश हिस्से को करेगा मिस

IPL 2022 : विश्व की सबसे प्रसिद्ध T-20 लीग IPL (Indian Premiere League) की शुरुवात 26 मार्च से हो रही है। इस कैश रिच लीग में दस टीमें हिस्सा लेती नज़र आएंगी। सूत्रों की माने तो डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK) व 2021 सीजन की फाइनलिस्ट रही कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम आमने सामने होगी।

IPL की शुरुवात से पहले ही धोनी की आगुवाई वाली CSK को बड़ा झटका लगा है। आईपीएल मेगा ऑक्शन में टीम के द्वारा खरीदे गए CSK के सबसे महंगे खिलाड़ी दीपक चाहर चोट के कारण सीजन के अधिकांश मैच मिस कर सकते है। भारत बनाम वेस्ट इंडीज T-20 सीरीज के दौरान दीपक चोटिल हो गए थे, चोट की वजह से श्रीलंका के खिलाफ हुई T-20 सीरीज का चाहर हिस्सा नहीं थे। चाहर को नेशनल क्रिकेट एकेडमी(NCA) ki निगरानी में रिहैब के लिए भेजा गया है। दीपक के आईपीएल में खेलने पर आशंकाएं बरकरार है।

चाहर, जिन्हें पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी 20 आई में क्वाड्रिसेप्स टियर का सामना करना पड़ा था, को ठीक होने में कई सप्ताह लगने की संभावना है, जिसका अर्थ है कि वह आईपीएल को मिस कर सकते हैं जो 26 मार्च से 29 मई के बीच खेला जाएगा। CSK की टीम बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से अंतिम मूल्यांकन की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जहां चाहर वर्तमान में रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं,” रिपोर्ट में कहा गया है।

दीपक चाहर आईपीएल ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे, CSK की टीम ने 14.00 करोड़ में दीपक को खरीदकर टीम के साथ 2018 से चल रही उनके साझादारी को जारी रखा। दीपक ने पिछले चार सीजन में CSK के लिए 58 विकेट लिए है। पावरप्ले में टीम के लिए इफेक्टिव बॉलिंग कर टीम को 2018 और 2021 सीजन में टीम को चैंपियनशिप दिलाने में अहम योगदान निभाया। दीपक शानदार फॉर्म में चल रहे थे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में हुए आखिरी वनडे मैच में दीपक ने तेज तर्रार 54 रन बनाए, साथ ही 54 रन देकर 2 विकेट झटके। हाल ही में हुई वेस्ट इंडीज वनडे सीरीज में 54 और 38 रनों की पारी खेली, वहीं गेंद से 2/53 व 2/41 का प्रदर्शन रहा। दीपक CSK की टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा है, उनका टीम में मौजूद न होना, सुपरकिंग्स के लिए चिंता का विषय है। मार्च 26 से IPL (Indian Premiere League) की शुरुवात होगी।