IPL 2022: हार्दिक पांड्या पर बोले गावस्कर कहा, “2013 के रोहित शर्मा की दिखती है झलक”

IPL सीजन 15 में हिस्सा ले रही दोनो नई टीमों ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। लखनऊ सुपरगायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है।

इस सीजन नए कप्तानों ने अपनी कप्तानी से छाप छोड़ी है। हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस टॉप पर चल रही है। गुजरात की टीम शानदार फॉर्म में है। टीम के अच्छे प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई है टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने। पांड्या की अगुआई में टाइटंस की टीम ने 9 में 8 मुकाबलों में जीत हासिल कर पहले पायदान पर है। टीम प्लेऑफ्स में जगह बनाने में महज कुछ पॉइंट्स दूर है।

सीजन की शुरुवाती मैचों से ही हार्दिक टीम की जिम्मेदारी उठा रहे है। बैटिंग, बॉलिंग,फील्डिंग व कप्तानी सभी डिपार्टमेंट में हार्दिक छाए रहे है। हार्दिक की खराब फॉर्म की वजह से उन्हें नेशनल टीम से ड्रॉप कर दिया गया। पांड्या ने IPL में अपने प्रदर्शन से क्रिटिक्स को जवाब दिया है। नेशनल टीम में सिलेक्शन के बारे में पूछे जाने पर पांड्या ने बताया कि वो IPL पर फोकस कर रहे है, राष्ट्रीय टीम में चयन के बारे में नही सोच रहे है।

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी सराहना करते हुए उनकी तुलना 2013 के रोहित शर्मा से करते हुए कहा,“मैं हार्दिक के साथ वही देखता हूं जो रोहित शर्मा के साथ हुआ था जब उन्हें पहली बार सीजन के बीच में(IPL 2013 में) मुंबई इंडियंस की कप्तानी मिली थी। अचानक (हमने देखा) रोहित शर्मा 40, 50 और 60 के कैमियो खेल रहे थे,अंत तक सही से खेल रहे थे और जिम्मेदारी ले रहे हैं। उनका शॉट चयन बहुत बेहतर हो गया (उनकी कप्तानी के साथ),गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेट लाइव शो में कहा।

“इसी तरह आप देख सकते हैं कि हार्दिक के साथ ऐसा हो रहा है, उनका शॉट सिलेक्शन बिल्कुल शानदार है। बेशक, वह बहुत अच्छे फील्डर है और (ऐसा ही मामला था) रोहित शर्मा, वह कवर और क्लोज-इन (उन दिनों) में भी एक शानदार फील्डर थे। पांड्या भी वे गुण दिखा रहे हैं और इसीलिए गुजरात टाइटंस इतना अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं,”गावस्कर ने कहा।

टाइटंस की टीम शानदार प्रदर्शन के साथ पहले पायदान पर बरकरार है। टीम ने अब तक नौ मुकाबले खेले है और टीम प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन सकती है।