IPL 2022: विराट के अर्धशतक के बाद शमी ने गले लगाकर दी बधाई,वीडियो हो रहा है वायरल

डेस्क : क्रिकेट को जेंटलमेन का गेम कहा जाता है। क्रिकेट मैदान पर हमे अक्सर स्पोर्ट्समैनशिप का नजारा देखने को मिल जाता है। कल रात हुए गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले में भी मैदान पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला।रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर व गुजरात टाइटंस की टीम बीच मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 170/6 रन बनाएं।

गुजरात टाइटंस ने 4 विकेट खोकर यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। तेवतिया -मिलर की जोड़ी के बीच नाबाद 79 रनों की साझेदारी ने टाइटंस को आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली यह सीजन कुछ खास नही रहा है। सीजन की शुरुवात कोहली लय से विपरीत नजर आ रहे थे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मुकाबले में कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की है। स्टैंड्स में फैंस, टीम स्टाफ,उनकी पत्नी व अपोजिशन टीम के खिलाड़ी भी कोहली के फॉर्म वापसी पर खुशी जाहिर करते नजर आए। विराट सीजन की शुरुआत से ही खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। विराट की फॉर्म वापसी भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए सुकून का पल है।

45 गेंदों पर विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया। कोहली को बॉलिंग कर रहे मोहम्मद शमी ने कंधे पर हाथ रखकर बधाई थी। कोहली को अपनी लय पाने के लिए यह पारी अहम थी। शमी के इस दिल को छू लेने वाले जेस्चर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था। 17वां ओवर डाल रहे शमी ने विराट की पारी अंत किया। 53 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेल विराट आउट हो गए। शमी की सोशल मीडिया पर फैंस खूब तारीफ कर रहे है।

https://twitter.com/Atta_Baloch7/status/1520381229459292160?t=2yYYSYiMstn0PS3pxuv1ZQ&s=19

गुजरात टाइटंस ने यह मुकाबला आसानी से जीत लिया। पॉइंट्स टेबल पर 9 मैचों में 8 जीत के साथ टीम टॉप पर बरकरार है, वहीं RCB 5 जीत व 5 हार के साथ 5वें पायदान पर है।