internet Speed में कौन देश है सबसे तेज और धीमा, जानें- भारत का स्थान कहां है….

Which Country Fastest Internet Speed : देश और दुनिया में कंप्यूटर इंटरनेट की स्पीड (Internet Speed) आज के समय में एक बड़ी बुनियादी ढांचे के रूप में देखी जा रही हैं. लोक इस इंटरनेट पर आश्रित हो चुके हैं. उनके बैंक से लेकर ऑफिस, कंपनी, टिकट सभी तरह का काम इंटरनेट पर आधारित हो चुका है.

अब ऐसे में लोगों की जरूरत को पूरा करने के लिए टेलीकॉम कंपनियां लगातार एक से बढ़कर एक टेक्नोलॉजी से लैस कम कीमत में लोगों को अधिक से अधिक इंटरनेट (Internet) की सुविधा देने का काम कर रही है. लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि इस टेक्नोलॉजी के दौर में अब तक सबसे अधिक किस देश में इंटरनेट यूज से किया जाता है? तो आइए आज इसी बात को जानते हैं ..

दरअसल, एनालिटिक्स फर्म एमलैब और कंपैरिजन साइट केवल की ओर से 2023 के ग्लोबल ब्रॉडबैंड आईएसपी स्पीड रिपोर्ट जारी किया गया. जिसमें देखा गया की सबसे अधिक इंटरनेट उपयोग करने वाले देश में अभी तक यूरोप और अन्य विकसित देश का नाम शीर्ष पर बना हुआ है.

इस देश में सबसे अधिक इंटरनेट सर्विस होता है यूज

  • इस सूची में सबसे तेज और अधिक इंटरनेट यूज करने वाले देश में पहला नाम जर्सी का है. जो फ्रांस और इंग्लैंड के बीच का एक द्वीप देश माना जाता है. यहां पर इंटरनेट की गति 264.52 एमबीपीएस से चलती है.
  • लिस्ट में अगला नाम लिकटेस्टिंग है जहां पर 264.76 mbps
  • तीसरे नंबर पर मकाओ है जहां पर 231.40 mbps
  • आइसलैंड में 229.35 mbps की स्पीड से नेट चलाता है.

भारत भी पीछे नहीं

इंटरनेट की स्पीड के मामले में भारत का 74वां स्थान माना जाता है. यहां पर 47.01 mbps की स्पीड से इंटरनेट चलता है. जिसे मजबूत करने के लिए भारत की तमाम बड़ी टेलीकॉम कंपनियां लगातार काम कर रही हैं और लोगों को इंटरनेट सुविधा से जोड़ने का निरंतर प्रयास कर रही है.