Indian Railway: देशभर में त्योहारी सीजन शुरू हो गया है. लोग अपने घर जाने के लिए टिकट भी बुक कर चुके हैं. लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो अभी भी कंफर्म टिकट के फिराक में लगे हुए हैं. अगर आप भी घर जाने की तैयारी कर चुके हैं. लेकिन अचानक आपके ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल रही है तो ऐसे में आपका टिकट कैंसिल करना होगा या फिर किसी दूसरे को देना होगा. वैसे तो रेलवे की ओर से टिकट को रद्द करने और उसे किसी के नाम पर ट्रांसफर करने की अनुमति दी जाती है.
दरअसल, अगर टिकट आपकी कंफर्म टिकट यानी आपकी सीट रिजर्वेशन है. लेकिन आप किसी कारणवश नहीं जा पा रहे हैं तो आपको उसे कैंसिल करने की कोई जरूरत नहीं है. ऐसे में आप रेलवे द्वारा टिकट ट्रांसफर की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, अभी तक रेलवे की सुविधा के बारे में काफी लोगों को जानकारी नहीं है. जबकि रेलवे के नियम के अनुसार अगर आप किसी कारणवश यात्रा नहीं कर सकते हैं तो अपनी कंफर्म सीट किसी और के नाम आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं जिसमें कैंसिलेशन चार्ज भी नहीं काटा जाता है.
हर कोई नहीं ले सकता टिकट ?
भारतीय रेलवे का यह नियम कहता है कि आप टिकट ट्रांसफर करते समय केवल अपने परिवार के सदस्य को ही टिकट दे सकते हैं. पारिवारिक सदस्य में पिता, माता, भाई, बहन, पत्नी, पुत्र, पुत्री और शामिल है. जबकि इनके अलावा आप किसी दोस्त या अपने रिश्तेदार को इस टिकट को नहीं दे सकते हैं.
बहन को दे सकते हैं टिकट
रेलवे कृषि नियम के तहत आप अपनी टिकट को अपनी बहन के नाम पर ट्रांसफर कर सकते हैं. जबकि आप अपने साली और अपने रिश्तेदार जैसे की साली, सास, ससुर, मामा, मामी, फूफा, फूफी उनके बेटे बेटियां शामिल है.