सोशल मीडिया पर लिखी कविता तो हो गया 18,365 करोड़ का नुकसान- जानें कैसे

डेस्क : सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखना कितना भारी पड़ सकता है यह आपको आज की खबर में जानने को मिलेगा। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी गई उस पोस्ट में पोस्ट करने वाले ने एक कविता को लिखा। कविता चीनी भाषा में लिखी हुई थी और यह कविता उस दौर के समाज को प्रदर्शित कर रही जिसकी कहानी 11 वर्ष पुरानी है।

पोस्ट लिखने वाले ने बताया की कैसे 1100 वर्ष पहले एक राजवंश के सम्राट की आलोचना की गई थी। कई बौद्धिक असंतुष्ट लोगों को दबाने के लिए किताबें जला दी गई थी। डालते ही सोशल मीडिया पर चीनी लोगों ने विरोध किया। चीनी सरकार का कहना है कि लोग इसको सरकारी विरोधी कैंपेन बनाकर प्रदर्शित कर रहे हैं, जिसके चलते पोस्ट करने वाले को ढाई 2.5 बिलियन डॉलर का हर्जाना देना होगा।

जिसने यह कविता लिखी वह चीन का अरबपति है और उसका नाम मेटूइंग है। वह वांग सीन कंपनी का सीईओ है। जब उन्होंने इस पोस्ट को लगाया था तो उन्होंने बताया कि इस पोस्ट को उन्होंने किसी के विरोध में नहीं लिखा है बल्कि इन्होंने बताया है कि कोई भी बिजनेसमैन का प्रतिद्वंदी अप्रत्याशित तरीके से उसके आगे आ जाता है। इस कविता के बाद से मेटूइंग कंपनी के शेयर गिर चुके हैं और उसके मालिक को काफी नुकसान हो चुका है। चीनी सरकार की इस गतिविधि की वजह से चीन में मौजूद अन्य निवेशकों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। बताया जा रहा है कि इसका असर आने वाले समय में चीनी बजारों पर पड़ता रहेगा।