Asia Cup 2023 : एशिया कप चल रहा है और कल भारत-पाकिस्तान का मैच कैंडी में खेला गया, लेकिन सबके इंतजार पर बारिश ने जैसे पानी ही फेर दिया और मैच रद्द करना पड़ा। हालांकि मैच के बाद अब एक पाकिस्तानी फैन का वीडियो वायरल हो रहा है।
एशिया कप 2023 चल रहा है भारत और पाकिस्तान का ये मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था, जबकि भारत ने अपनी पारी पूरी खेली। वहीं इस सबके बीच एक पाकिस्तानी फैन का वीडियो वायरल हो रहा है।
क्या कहा फैन ने
A Pakistan fan came for Virat Kohli said:
"I came only for Virat Kohli, I expected a century from him. My heart is broken". pic.twitter.com/PTbfhuOT9d
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 3, 2023
इस वीडियो में एक पाकिस्तानी फैन ने कहा कि वो ये मैच सिर्फ विराट कोहली के लिए देखने आईं हैं और फैन ने वीडियो में कहा “विराट कोहली मेरा फेवरेट प्लेयर है और इसलिए मैं ये मैच देखने आई थी। मैं एक्सपेक्स्ट कर रही थी वो सेंचुरी मारेंगे लेकिन मेरा दिल टूट गया।”
पाकिस्तानी फैन का भारतीय क्रिकेटर से प्रेम
पाकिस्तान से विराट कोहली की फैन गर्ल खुले आम पाकिस्तान को स्पोर्ट कर रही हैं और उन्होंने खुले आम कहा की पड़ोसी को प्यार करना बुरी बात तो नहीं और वो इंडिया को नहीं विराट को सपोर्ट कर रही हैं।
कहा बाबर को नहीं विराट को चुनूँगी
जब रिपोर्टर ने लड़की से पूछा “अगर आपको बाबर आजम और विराट में से किसी एक को चुनना हो, तो आप किसको चुनेंगी?”तब फैन गर्ल ने कहा कि वो विराट को चुनेगी। उसका ये कहना सबको हैरान कर रहा है। वहीं फैन गर्ल ने अपने चेहरे पर भारत और पाकिस्तान दोनों के ही फ्लैग बनवाए थे।लड़की ने कहा वो यहां दोनो पार्टियों को सपोर्ट करने आई है।