Train Ticket पर लिखें इन 5 अंकों का मतलब जानते है आप? अगर नहीं, तो यहां जानिए

डेस्क : भारतीय रेलवे से जुड़ी ऐसे बहुत सारे नियम है जो शायद आप में से बहुत कम ही लोग जानते होंगे? ट्रेन सफर के दौरान कभी आप लोगों ने एक बात को नोटिस किया, आखिर ट्रेन टिकट पर लिखे डिजिट अक्षरों का मतलब क्या होता है? कई लोगों को लगता है कि यह ट्रेन नंबर है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, इस नंबर से बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है, चलिए डिटेल हम बताते हैं।

आपको बता दें कि ट्रेन टिकट(Train Ticket) पर लिखें इन पांच डिजिट का नंबर आपको और भी बहुत सी जानकारियां देता है। जैसे इस नंबर से आपको ट्रेन की स्थिति, ट्रेन की कैटेगरी, आप कहां जा रहे हैं और कहां से आ रहे हैं, इसे 0 से लेकर 9 तक के अंकों से बनाया जाता है। वहीं इस 5 अंक के पहले डिजिट (0-9) के अलग-अलग मतलब होते हैं। इसमें 0 का मतलब है कि ये ट्रेन स्पेशल ट्रेन है। जैसे- हॉलीडे स्पेशल, समर स्पेशल या अन्य स्पेशल। 

1 से 4 तक डिजिट का मतलब क्या होता है

  • अगर, टिकट का पहला डिजिट 1 या 2 है, तो इसका मतलब ट्रेन लंबी दूरी तक जाती है। साथ ही ये ट्रेन राजधानी, जन साधारण, शताब्दी, संपर्क क्रांति,  दूरंतो, गरीब रथ होगी। 
  • अगर, टिकट का पहला डिजिट 3 है तो ये ट्रेन कोलकाता सब अरबन ट्रेन है। पहला डिजिट 4 होने पर ये नई दिल्ली, चेन्नई, सिकंदराबाद और अन्य मेट्रो सिटी की सब अरबन ट्रेन हो सकती है।
  • अगर, डिजिट 5 है तो ये एक सवारी गाड़ी है। 6 का मतलब है ये मेमू ट्रेन है। वहीं 7 है तो ये डेमू ट्रेन है। अगर 8 है तो ये एक आरक्षित ट्रेन है।

दूसरा और उसके बाद का अक्षर

आपको बता दे की इसमें दूसरा और उसके बाद का डिजिट पहले डिजिट के अनुसार होता है। अगर किसी ट्रेन के पहले लेटर 0, 1 और 2 से शुरू है तो बाकी के चार डिजिट रेलवे जोन और उसके डिवीजन को दर्शाते हैं। इसे 2011 के 4-डिजिट स्कीम के अनुसार बनाया जाता है। 

यहां देखिए अलग-अलग जोन के मतलब

  • 0 कोंकण रेलवे
  • 1 Central Railway नॉर्थ सेंट्रल रेलवे और वेस्ट-सेंट्रल रेलवे
  • 2 ‘सुपरफ़ास्ट’, ‘शताब्दी’ और ‘जन शताब्दी’ को दिखाता है
  • 3 Eastern Railway और ईस्ट सेंट्रल रेलवे
  • 4 North Central Railway, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे और नॉर्थ रेलवे
  • 5 National Eastern रेलवे, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे
  • 6 southern रेलवे और साउथर्न वेस्टर्न रेलवे
  • 7 southern सेंट्रल रेलवे और साउथर्न वेस्टर्न रेलवे
  • 8 southern ईस्टर्न रेलवे और ईस्ट कोस्टल रेलवे
  • 9 वेस्टर्न रेलवे, नार्थ वेस्टर्न रेलवे और वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे