आखिर Sachin Tendulkar को क्यों कहा जाता है क्रिकेट का भगवान? देखे- अनदेखी तस्वीरें..

Sachin Tendulkar : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को पूरी दुनिया नमस्कार करती है, आज तक क्रिकेट में कोई ऐसा रिकार्ड नही बचा जिसे सचिन तेंदुलकर ने छुआ न हो, 24 साल से क्रिकेट की दुनिया पर राज करने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेलते हुए 15921 रन बनाए हैं वही कुल 463 वनडे मैचों में सचिन तेंदुलकर ने 18000 से ज्यादा रन बनाए हैं क्रिकेट के इन दोनों फॉर्मेट में सचिन ने कुल 100 शतक लगाए हैं जिसमें टेस्ट मैचों में 51 शतक और वनडे में 49 शतक हैं

पाकिस्तान के खिलाफ किया था डेब्यू: क्रिकेट की दुनिया में क्रिकेट का भगवान का प्रवेश 15 नवंबर 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ हुआ उनका डेब्यू मैच कुछ खास नहीं रहा और पाकिस्तान के खिलाड़ी उन्हें बच्चा समझकर कॉल भी करते रहे लेकिन इस सीरीज के एक टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर ने एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी चोटिल होने के बाद खेली थी उसके बाद से क्रिकेट जगत में उनका नाम बनने लगा, 15 नवंबर को सचिन के करियर में बेहद खास माना जाता है क्योंकि 15 नवंबर से उन्होंने अपना करियर शुरू किया और 15 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका कैरियर समाप्ति की ओर बढ़ गया तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी टेस्ट पारी में 74 रन बनाए

सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी: सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा 6 वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड है उन्होंने 1992 से लेकर 2011 तक खेले गए सभी आईसीसी के वर्ल्ड कप में भारत का अहम हिस्सा रहे हैं उन्हें साल 2003 में दक्षिण अफ्रीका में संपन्न हुए वर्ल्ड कप के दौरान मैन ऑफ द सीरीज का भी खिताब मिला था और अपने आखरी वर्ल्ड कप में उन्होंने 482 रन बनाए थे।