पाकिस्तानी सिंगर से Sonu Nigam ने मांगी माफी! वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान…..

कलाकारों के वाद-विवाद का किस्सा काफी पुराना है। सोनू निगम (Sonu Nigam) एक ऐसे कलाकार हैं जिनका विवादों से पुराना नाता रहा है। सोनू निगम विवादों की वजह से कई बार चर्चा में रहे हैं। आपको बता दें कि एक बार फिर से सोनू निगम एक विवाद में फंस चुके हैं।

बता दें कि सोनू निगम पर एक पाकिस्तानी सिंगर के गाना को कॉपी (Copy) करने का आरोप लगा। इसके बाद हर तरफ सोशल मीडिया पर सोनू निगम (Sonu Nigam) की ही चर्चा हो रही है। यह मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब इस मामले को लेकर सोनू निगम ने सफाई दी है।

जाने क्या है पूरा मामला

सोनू निगम (Sonu Nigam) का गाना “सुन जरा” जमकर ट्रेंड कर रहा था। जब यह गाना इंटरनेट पर वायरल होने लगा तब पाकिस्तान के एक सिंगर ने इस गाने को कॉपी बताया। पाकिस्तानी सिंगर उमर नदीम ने सोशल मीडिया पर सोनू निगम को अटैक करते हुए लिखा, “मैं जिंदगी के उस मुकाम पर पहुंच गया है हूं। जहां पर मुझे इन सब बातों की कोई परवाह नहीं है। लेकिन यदि आप ऐसा कुछ कर रहे हैं तो कम से कम ओरिजिनल ट्रैक को क्रेडिट तो दीजिए। मैं सोनू निगम का बहुत बड़ा फैन हूं लेकिन प्लीज बी रियल”।

उमर के बयान पर सोनू निगम ने दी सफाई

उमर के इस पोस्ट के बाद सोनू निगम ने अपनी सफाई देते हुए कहा,’मेरा इस सबसे कोई लेना-देना नहीं है। दुबई में मेरे पड़ोसी कमार आर खान ने मुझे इस गाने को गाने के लिए रिक्वेस्ट की। और मैं इनकार नहीं कर सका। अगर मैंने उमर का वजन सुना होता तो मैं कभी नहीं गाता। आपने इसे मुझसे अच्छा गया था। सॉरी मैंने आपका गाना नहीं सुना था। अब सुना। क्या बेहतरीन गाना है। निश्चित तौर पर आपने यह गाना मुझसे अच्छा गाया है’।

सोनू के मैसेज का उमर ने दिया जवाब

सोनू के इस सफाई के बाद उमर ने उन्हें रिप्लाई दिया। उन्होंने कहा कि, ‘मैंने यह कभी नहीं कहा कि आपने यह सब किया है। खबर ने कुछ अलग मोड़ ले लिया। जैसा कि हमेशा से होता आया है। मैं आपके गाने सुनकर बड़ा हुआ हूं। आपसे बहुत कुछ सीखा है। मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। लव यू’!