IAS और IPS में ज्यादा सैलरी किसकी? पावर में कौन है आगे, आज जान लीजिए सबकुछ…

UPSC का एग्जाम देश का सबसे मुश्किल एग्जाम है। हर साल लाखों बच्चे इस एग्जाम की तैयारी करते हैं मगर सफल वही हो पता है जो सच्चे लगन, मेहनत और अनुसान से इस एग्जाम की के लिए पढ़ता है। UPSC परीक्षा में सफल होने वाले कुछ आईएएस, कुछ आईपीएस, कुछ आईईएस और कुछ आईएफएस अधिकारी के रूप में चयनित होते हैं।

भले ही वे सभी UPSC की परीक्षा पास करने के बात चयनित होते हैं। मगर उनका काम अलग-अलग होता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की IAS और IPS में क्या अंतर होता हैं। और उन दोनों में ज्यादा ताकतवर कौन होता है।

मेरिट लिस्ट के आधार पर मिलता है पद

यूपीएससी एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स के इंटरव्यू और मैंस के नंबर को जोड़कर एक मेरिट लिस्ट तैयार कि जाती है। मेरिट लिस्ट के आधार पर उनकी ऑल इंडिया रैंकिंग होती है। मेरिट लिस्ट की रैंकिंग के हिसाब से IAS और IPS रैंक मिलता है। जिसकी रैंक अच्छी होती है उन्हें IAS का पद मिलता है।कहा होती है ट्रेनिंग आईएएस और आईपीएस ऑफिसर के काम अलग-अलग होते हैं। इस वजह से उनकी ट्रेनिंग भी अलग तरीके से होती है।

हालांकि वे 3 महीने की फाऊंडेशन ट्रेंनिंग एक साथ करते हैं। फाउंडेशन ट्रेनिंग के बाद IPS के लिए चुने गए कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) में होती है। जबकि आईएएस की आगे की ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) में ही होती हैं।

क्या होता है आईएएस और आईपीएस का काम

आईएएस अधिकारी पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और पॉलिसी बनाने और उन्हें लागू करने में मदद करते हैं। जबकि एक आईपीएस अधिकारी की जिम्मेदारी अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध की जांच करने की होती है। IAS अधिकारी का कोई ड्रेस कोड नहीं होता वो फॉर्मल कपड़े पहन सकते हैं। जबकि आईपीएस अधिकारी को यूनिफॉर्म पहनना होता है।

कौन होता है ज़्यादा पावरफुल

IAS और IPS अधिकारी का कार्यक्षेत्र अलग-अलग होता है। एक आईएएस अधिकारी को सरकारी विभागों और मंत्रालयों में कार्य करने का अवसर मिलता है। एक IPS अधिकारी पुलिस विभाग का हिस्सा होता है। किसी क्षेत्र में केवल एक आईएएस अफसर की तैनाती होती है। जबकि एक क्षेत्र में जरूरत के हिसाब से IPS अधिकारी की संख्या बढ़ाई घटाई जाती है।

IAS अधिकारी का वेतन एक IPS अधिकारी की तुलना में अधिक होता है। सभी प्रशासनिक सेवाओं में सर्वोच्च स्थान किसी IAS का होता है। IAS के बाद IPS दूसरे रैंक पर आते हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखें तो IAS अधिकारी वेतन, अधिकार और पद के हिसाब से IPS से बेहतर हैं।