Delhi-Mumbai Expressway : कब तक बनकर तैयार हो जाएगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड, गडकरी ने बताया समय…

Delhi-Mumbai Expressway Link Road News : देश में दिल्ली से मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड का काम चल रहा है और इसे लेकर हर जगह चर्चा हो रही है। यह चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि इस एक्सप्रेसवे लिंक रोड (ExpressWay) पर लोगों का सफर इतना आरामदायक और खूबसूरत होगा कि उन्हें लंबे सफर की थकान कम महसूस होगी।

इसके किनारो पर एलिवेटेड रोड बनाई हुई है, वहां नीचे आपको शानदार नजारे दिखेंगे। यहां पार्क, वर्टिकल गार्डन, खेल के मैदान, पिकनिक स्पॉट, ओपन जिम जैसी सुविधाएं होंगी। ग्रीन बेल्ट पर सुंदर फूल होंगे। रोड साइड में लगे पिलरों पर दिल्ली मुंबई फरीदाबाद और देश के इतिहास से जुड़ी हुई पेंटिंग्स देखने को मिलेगी।एक तरफ तो इसे बन जाने के बाद शानदार नजारा देखने को मिलेगा, दूसरी तरफ अवैध कब्जे भी नहीं होंगे।

जानकारी मिली है कि फरीदाबाद में यह प्रोजेक्ट दो भागों में बनेगा जिसमें से एक भाग पूरा हो चुका है। अगला भाग 4 महीनों में पूरा हो जाएगा। कालिंदी कुंज के निकट से इस पर सफर किया जा सकेगा और यह कई जगह पर एलिवेटेड भी है। पहला फेज डीएनडी फ्लाईओवर (Flyover) से फरीदाबाद बॉर्डर तक है। यह पार्ट दिसंबर तक बन कर पूरा हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरे होने के बाद कालिंदी कुंज के पास से नोएडा की तरफ आने वालों को 4 महीने बाद सफर करना आसान हो जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने दिया था बयान

जब 4 फरवरी के दिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) इस परियोजना का निरीक्षण करने आए थे, तब उन्होंने कहा था कि इस सड़क पर सफर काफी शानदार होगा और इसके आसपास के नजारे भी काफी मनमोहक होंगे। उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि जब वह 2010 में यहां आए थे तो नर्क जैसा लगता था और चारों तरफ कचरा पड़ा रहता था।

अब यहां से सब कुछ हट चुका है और यहां का नजारा काफी शानदार हो चुका है। इसके अलावा सड़क के दोनों तरफ एलिवेटेड रोड होंगे और किनारो पर फूल वाले पौधे भी होंगे। खेल के मैदान, पार्क और ग्रीन बेल्ट होगी। एक वर्टिकल गार्डन और पिलर पर इतिहास से जुड़ी पेंटिंग होगी।

जंगल सफारी व इको पार्क भी बना रही दिल्ली सरकार

केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि कभी यहां(बदरपुर इलाका) एनटीपीसी की ओर से कोयले की राख डंप की जाती थी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड (ExpressWay) से सटा है। इसके आसपास 10 हेक्टेयर जमीन पर लाखों लगाए जाएंगे जिससे ये हरा भरा दिखेगा। इसके अलावा दिल्ली सरकार द्वारा इस जमीन पर जंगल सफारी और इको पार्क भी बनाया जा रहा है। इसके लिए यहां पर पौधे लगाए जा रहे हैं।