Tractor Subsidy : ट्रैक्टर खरीदने पर सरकार दे रही 50 फीसदी सब्सिडी? जानें – क्या है पुरी सच्चाई….

Tractor Subsidy Scheme : हमारे देश में हर वर्ग के लोगों के लिए केंद्र सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के तहत किसानों के लिए भी कई सारी योजनाएं सरकार ने चलाई है। इसके अलावा सरकार कुछ किसानों को आर्थिक सहायता भी दे रही है.

जिससे वह कृषि से संबंधित कोई चीज खरीद सके। अब सुनने में आ रहा है कि गरीब किसानों को सरकार ट्रैक्टर खरीदने पर सब्सिडी (Tractor Subsidy Scheme) दे रही हैं, जिससे उन्हें थोड़ी आर्थिक मदद मिल सके। ट्रैक्टर सब्सिडी योजना को लेकर ऐसी खबर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर आ रही है।

सोशल मीडिया पर क्या है दावा?

सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर सब्सिडी (Tractor Subsidy Scheme) दी जा रही है। पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के नाम से चलाई जा रही योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर 50 फीसदी तक सब्सिडी दी जाने की बात कही जा रही है। बताया गया है कि इसमें राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों मिलकर सब्सिडी देती है। यह सीधे किसानों के खाते में आती है।

जाने क्या है सच्चाई?

लेकिन अगर सच्चाई की बात करें तो यह योजना पूरी तरह से फर्जी है और किसानों को इस योजना का नाम लेकर बेवकूफ बनाया जा रहा है। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की तरफ से पहले ही इसे लेकर चेतावनी जारी की गई थी, जिसमें बताया गया कि सरकार की तरफ से ऐसी कोई सब्सिडी योजना नहीं चलाई जा रही है। इसलिए पीएम किसान ट्रैक्टर सब्सिडी योजना (Tractor Subsidy Yojana) की खबर पूरी तरह फर्जी है। इसमें तमाम किसानों को ऐसी किसी भी वेबसाइट या लिंक पर क्लिक नहीं करने की सलाह भी दी गई।

इसके अलावा सरकार किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन ट्रैक्टर खरीदने पर 50 फीसदी तक सब्सिडी (Tractor Subsidy Yojana) देने की कोई योजना नहीं है। हालांकि, कुछ राज्य में किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर सब्सिडी दी जा रही है। इसके अलावा ट्रैक्टर पर आसानी से लोन भी मिल जाता है। लाखों किसान ऐसी योजनाओं का लाभ ले रहे है।