जब Chirag Paswan ने कहा था- बिहार के लिए लाठी खाने को तैयार, मां ने भी कहा- बेटे के हर संघर्ष में रहूंगी साथ..

Chirag Paswan : जब 15 फरवरी को लोक जनशक्ति पार्टी LJP(रामविलास) की ओर से गांधी मैदान से राजभवन तक ‘बिहार बचाओ मार्च’ का आयोजन हुआ। इसकी तैयारियों को लेकर शुक्रवार को दिल्ली से चिराग पासवान अपनी मां रीना पासवान के साथ राजधानी पटना पहुंचे थे। चिराग पासवान ने कहा कि बिहार को पिछड़ेपन के दलदल से बाहर निकालने और विकसित इस प्रदेश बनाने हेतु वे हर कुर्बानी देने को भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यदि मार्च को रोकने के लिए सरकार से लाठियां भी चलवाईं तो सबसे पहले लाठी की मार मैं खाऊंगा। मैं किसी की लाठियों से मैं डरने वाला नहीं हूं। वही राम विलास पासवान रीना पासवान ने कहा कि जैसे मैं साहब (रामविलास पासवान) के साथ रहती थी, उसी तरह से चिराग पासवान के हर संघर्ष में साथ हूं।

राजभवन मार्च में लोजपा के हजारों कार्यकर्ता हुए थे शामिल : लोजपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि राजभवन मार्च में प्रदेश भर से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए थे, उसी दिन राज्यपाल फागु चौहान को एक ज्ञापन भी दिया गया और नीतीश सरकार को बर्खास्त करने हेतु केंद्र से सिफारिश करने की भी मांग करेंगे। एक पत्रकार सम्मेलन में प्रधान महासचिव संजय पासवान, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पाण्डेय, प्रवक्ता चंदन सिंह व राजेश भट्ट समेत अन्य नेता भी मौजूद थे।

राजनीति में कदम रखने के बाद से चिराग पासवान फिलहाल सबसे बड़े संघर्ष के दौर से गुजर भी रहे हैं। चाचा पशुपति पारस के नेतृत्‍व में उनकी पार्टी के तमाम सांसदों ने उनका साथ ही छोड़ दिया। पार्टी का एक मात्र विधायक JDU के साथ तो एक मात्र विधान पार्षद BJP के साथ चला गया। अब चिराग पार्टी के नए नाम और नए सिंबल के साथ खुद को राजनीति में बनाए रखने और मजबूत करने के लिए संघर्ष भी कर रहे हैं।